img-fluid

छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री बनेंगी रेणुका सिंह? बोलीं- बेटी चाहती है मैं CM बनूं

December 06, 2023

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की है. चुनाव (Election) के नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है. इस शानदार जीत के बाद भी बीजेपी ने फिलहाल सूबे में अपने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम की घोषणा नहीं की है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister Renuka Singh) का एक बड़ा बयान साने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी चाहती है कि वो छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री बनें.

रेणुका सिंह ने कहा कि मेरी बेटी मुझे मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती है. वो एक बेटी है और मैं उसकी मां हूं, एक बेटी होने के नाते उसने ये इच्छा जाहिर की है. हालांकि मंत्री ने ये भी कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी वो उस जिम्मेदारी को निभाएंगी.


मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि मुख्यमत्री बनाए जाने को लेकर उनकी फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व से कोई बात नहीं हुई है. उन्हें मीडिया के जरिए ये बातें पता चल रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जिले से लेकर केंद्र में मंत्री और सांसद बनाया है, ऐसे में महिला मुख्यमंत्री की कोई बात नहीं है. इसके आगे उन्होंने कहा कि वो चाहती थी कि छतीसगढ़ में बीजेपी की जीत हो और उसकी सरकार बने और वो बन रही है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की कोरिया जिले की भरतपुर-सोनहत सीट से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. यहां रेणुका सिंह का मुकाबला कांग्रेस के गुलाब सिंह कामरो से था. ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीट है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

Share:

कमलनाथ ने मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पद छोड़ने की संभावना

Wed Dec 6 , 2023
भोपाल: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) 2023 के नतीजों के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी में हलचल तेज हो गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मिली करारी हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने मंगलवार (05 दिसंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से दिल्ली में मुलाकात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved