मुंबई। रेणुका शहाणे, शाहरुख खान (Renuka Shahane, Shahrukh Khan) की पहली हिरोइन रही हैं। दरअसल, शाहरुख (Shahrukh Khan) की टीवी सीरीज सर्कस में रेणुका (Renuka Shahane) उनके साथ थीं। अब रेणुका ने शाहरुख के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। एक्टर ने बताया कि शाहरुख रियल लाइफ में हैं कैसे।
रेणुका ने आगे कहा, ‘वह स्पॉटबॉय से लेकर प्रोड्यूसर तक, हर किसी को बराबर ट्रीट करता है। कहीं पर भी उनके मन में भेदभव नहीं। महिलाओं के साथ भी वह काफी अच्छा बिहेव करते हैं।’
शाहरुख-रेणुका का बॉन्ड
वैसे बता दें कि रेणुका के पति और एक्टर आशुतोष राणा भी फिल्म पठान में शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं। पठान देखते हुए रेणुका ने फोटो भी शेयर की थी और लिखा था मूवी डेट पर गए। इस पर शाहरुख ने भी कमेंट किया था कि क्या आपने अपने पति को बताया कि आप मेरी पहली हिरोइन हैं या इसे सीक्रेट रखें नहीं तो यह मुझे फायर कर देंगे।
रेणुका अब मराठी फिल्म देवमाणूस में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वह दुपहिया में नजर आई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved