• img-fluid

    रेणु जोगी की चिट्ठी, अजीत जोगी की पार्टी का कांग्रेस में होगा विलय?

  • December 20, 2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) का जल्द ही कांग्रेस में विलय हो सकता है. दरअसल, जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी (Renu Jogi) ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर ऐसी इच्छा जताई है. इस पत्र में उनके बेटे और पार्टी के प्रदेश प्रमुख अमित जोगी का भी हस्ताक्षर है.

    पत्र में रेणु जोगी ने लिखा है कि जेसीसीजे, कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है और कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि जेसीसीजे का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय कर दिया जाए. बैज के नाम लिके इस पत्र को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट को भी भेजा गया है.



    पत्र में क्या है?
    “निवेदन है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी द्वारा गठित छत्तीसगढ़ की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस) कांग्रेस विचारधारा की है. हमारी पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि हमारी पार्टी का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय कर सभी पदाधिकारी गम एवं सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करना चाहते हैं. अतः हमारा विनम्र अनुरोध स्वीकार कर हमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रवेश कराने की कृपा करें.”

    अमित जोगी ने बघेल के खिलाफ लड़ा था चुनाव
    जेसीसीजे के विलय को लेकर लोगों में इसलिए भी दिलचस्पी है क्योंकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दिवंगत अजीत जोगी के बीच अक्सर टकराव देखा गया है. वहीं अमित जोगी ने तो बीते विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन से ताल भी ठोंकी थी. ऐसे में कांग्रेस अपनी पार्टी में जेसीसीजे के विलय के लिए राजी होती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.

    Share:

    MP: Lokayukta raids the house of former RTO constable in Bhopal, more than 2.50 crore cash and benami property worth crores found

    Fri Dec 20 , 2024
    Bhopal. In Madhya Pradesh’s capital Bhopal, Lokayukta has raided the house and office of former Transport Department (RTO) constable Saurabh Sharma. In this action, more than 2.5 crore cash, more than 40 kg silver and gold jewelry have been found so far. The raid operation is still going on. The Lokayukta has raided Saurabh Sharma’s […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved