रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) का जल्द ही कांग्रेस में विलय हो सकता है. दरअसल, जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी (Renu Jogi) ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर ऐसी इच्छा जताई है. इस पत्र में उनके बेटे और पार्टी के प्रदेश प्रमुख अमित जोगी का भी हस्ताक्षर है.
पत्र में रेणु जोगी ने लिखा है कि जेसीसीजे, कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है और कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि जेसीसीजे का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय कर दिया जाए. बैज के नाम लिके इस पत्र को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट को भी भेजा गया है.
अमित जोगी ने बघेल के खिलाफ लड़ा था चुनाव
जेसीसीजे के विलय को लेकर लोगों में इसलिए भी दिलचस्पी है क्योंकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दिवंगत अजीत जोगी के बीच अक्सर टकराव देखा गया है. वहीं अमित जोगी ने तो बीते विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन से ताल भी ठोंकी थी. ऐसे में कांग्रेस अपनी पार्टी में जेसीसीजे के विलय के लिए राजी होती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved