बस ऑपरेटरों की मांगें मानेगी सरकार
भोपाल। कोरोना संकट के चलते बंद पड़ी बसें अब फिर चल सकेंगी। टैक्स माफी और किराया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बस ऑपरेटरों ने बसें चलाने से इनकार कर दिया था। सरकार ने बस ऑपरेटरों की मांगें मान लेने के संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार 3 माह का टैक्स माफ करने और 20 फीसदी किराया बढ़ाने पर तैयार हो गई है।
पिछले दिनों राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश में बसें चलाने का निर्देश जारी किया था, लेकिन बस ऑपरेटरों ने 6 माह का टैक्स माफ किए जाने और 50 फीसदी किराया बढ़ाए जाने की मांग की थी। मांगें नहीं माने जाने पर बसें चलाने से इनकार कर दिया था। तब से लगातार बस ऑपरेटरों और सरकार के बीच चर्चा चल रही थी। सरकार द्वारा 3 माह का टैक्स माफ किए जाने और 20 फीसदी किराया बढ़ाए जाने की मांग मान लिए जाने के संकेत दिए गए हैं, जिसके बाद प्रदेश में फिर बसें चल सकेंगी।
पहले चरण में 35 हजार बसों का टैक्स माफ होगा
सरकार दो चरणों में टैक्स माफ करेगी। पहले चरण में 35720 बसों का 210 करोड़ रुपए टैक्स माफ होगा, जबकि दूसरे चरण में शेष सभी बसों का टैक्स माफ कर दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved