इंदौर। पुलिस ने परदेशीपुरा स्थित एक्सिस बैंक में लूट करने वाले आरोपियों में मास्टर माइंड अंकुर चौकसे निवासी आदर्श बिजासन नगर सहित सभी आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड खंगाले तो सामने आया कि अपराध की दुनिया में इनकी पहली इंट्री थी। मास्टर माइंड अकुंर का बैकग्राउंड तो एक बिल्डर परिवार से है, जबकि वह खुद मोबाइल व्यापारी है और उसे खुद की संपत्ति का अच्छा-खासा किराया मिलता है।
परदेशीपुरा पुलिस ने कल ही आरोपियों के आपराधिक रिकार्डों को तलाशा। इसमें सामने आया कि शुभम कोर्डे पर बीते दिनों 151 की कार्रवाई हुई थी। अंकुर के बारे में पता लगा है कि उसके पिता नरेंद्र चौकसे बिल्डर हैं। अंकुर की परदेशीपुरा चौराहे पर मोबाइल की दुकान है, जिससे उसे अच्छी खासी आमदनी होती है। यही नहीं उसकी कुछ दुकानें किराए से दी हुई हैं, जिनका किराया भी हजारों में आता है। इतना होने के बावजूद अंकुर के फितरती दिमाग में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान आ गया और उसने दिनदहाड़े बैंक में हथियारों के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में अंकुर बता रहा है कि उसे चाय वाले के बेटे शुभम कोर्डे ने रुपयों की तंगी का हवाला देते हुए वारदात करने के लिए आगे किया। इसके बाद उसने शुभम वर्मा और अन्य को तैयार किया। उधर अंकुर के साथ परदेशीपुरा के जवान देवेंद्र पंवार और गोविंद सहित अनिल पाटिल के फोटो वायरल हुए हैं। तीनों पुलिसकर्मियों का कहना है कि अंकुर का उस समय आपराधिक रिकार्ड नहीं था। वह एक व्यापारी के रूप में उनसे मिला था। फोटो के बारे में एएसआई देवेंद्र पंवार ने बताया कि उसके जन्मदिन के अवसर पर थाने के पास से गुजर रहा अंकुर भी आ गया था और गुलदस्ता दे दिया। अंकुर के साथ कई लोगों ने गुलदस्ते दिए थे। अंकुर से उसका कोई वास्ता नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved