पुणे । हिन्दी और मराठी फिल्मों के जाने माने अभिनेता (Renowned Actor of Hindi and Marathi Films) विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का 77 साल की उम्र में (In the Age of 77) निधन हो गया (Passed Away) । वे काफी समय से बीमार चल रहे थे (They had been Ill for a Long Time)।
उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली, जहां 5 नवंबर से उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की अफवाह भी उड़ी थी, लेकिन अब 77 साल की उम्र में विक्रम गोखले इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के बाद अभिनेता को बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
गोखले 1999 की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नंदिनी (ऐश्वर्या राय) के पिता की भूमिका के लिए पहचाने जाते थे। वह शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ में भी नजर आए थे। अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ में उनके कॉमिक अवतार को भी खासा पसंद किया गया। वह अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ का भी हिस्सा थे। फिल्मों के अलावा उन्होंने कुछ टीवी शो और मराठी रंगमंच में भी काम किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved