चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी Renault ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टीज़ की है, जिसे कंपनी इस साल पेश करने वाली है। इसका नाम Megane E-Tech है। इस कार को पिछले साल आखिर में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था। इसका साइज़ Renault Captur के समान है। कंपनी ने इस कार एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीज़ किया है, जहां कंपनी ने कहा कि यह उनकी 2025 तक 24 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की दिशा में पहला कदम है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है, लेकिन पावर को लेकर कुछ जानकारियां साझा की गई हैं। कार 217hp से लैस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी और यह चलते में भी तेज़ होगी।
Ranault ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी नई टेक्नोलॉजी और कारों के बारे में बताया। इसमें कंपनी ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक SUV कार Megane को भी टीज़ किया। कंपनी ने इस कार को पिछले साल के अंत में कॉन्सेप्ट कार के रूप में दिखाया था और अब कंपनी इसे इस साल कभी भी पेश कर सकती है। टीज़र में कार का नाम और टेल लैंप दिखाया गया। इसमें कंपनी का बिल्कुल नया लोगो (logo) दिखाई देता है। कार CMF-EV प्लेटफॉर्म पर बनेगी, जिसके ऊपर Renault-Nissan-Mitsubishi ग्रुप की सभी कार बनेगी।
Renault Megane E-Tech 217hp पावर से लैस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है, जो 300Nm टॉर्क की मैक्स पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। कंपनी का दावा है कि इस मोटर के साथ यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार 8 सेकंड में पकड़ सकती है। यह मौजूदा इलेक्ट्रिक कार की तुलना में प्रभावित करने वाली पावर तो नहीं है, लेकिन इलेक्ट्रिक कार होने के नाते यह निश्चित तौर दमदार पावर है। इसमें 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 450km की रेंज निकालने में सक्षम होगा।
फिलहाल इसके फुल चार्ज होने के समय के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसका चार्जर कार को 30 मिनट में इतना चार्ज कर सकता है, जितने में Megane 198 किलोमीटर चल सकती है। हालांकि यह केवल तब संभव होगा, जब कार को पीक 130kW DC रैपिड चार्जिंग पर चार्ज किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved