सीवरेज के लिए लाइन बिछाने का काम, डिवाइडरों की जगह बदल दी
इन्दौर। मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) पर पिछले चार, पांच दिनों से सीवरेज के कार्य के लिए लाइनें बिछाने की मशक्कत चल रही है और इसके लिए वहां बड़ा गड्ढा खोदा गया है। किसी प्रकार की दुर्घटना (Accident) ना हो, इसके लिए निगम अफसरों ने सडक़ के बीचोंबीच लगे सीमेंट के डिवाइडरो (divider) को गड्ढे के आसपास लगा दिए। इसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system) बदहाल हो रही है।
निगम द्वारा शहर के कई प्रमुख चौराहों और मार्गोंं पर सीवरेज लाइनों के लिए बड़े पैमाने पर खुदाई कार्य शुरू कर दिए जाते हैं, जो कई दिनों तक पूरे नहीं होते हैं और क्षेत्रीय रहवासियों से लेकर वाहन चालकों को तमाम परेशानी भोगनी पड़ती है। अभी भी शहर के कई स्थानों पर ड्रेनेज लाइनों के कार्य चालू है। मालवा मिल चौराहे पर पिछले एक सप्ताह से सीवरेज लाइनों के लिए बडा गड्ढा खोदा गया है और वहां दुर्घटना ना हो जाए, इसके लिए सडक़ पर लगे सीमेंट के डिवाइडरों को हटाकर गड्ढे के आसपास लगा दिए हैं, ताकि कोई हादसा ना हो, वहीं दूसरी ओर सडक़ के हिस्सों से डिवाइडर हटने के कारण यातायात का कबाड़ा हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved