चुनाव को लेकर अलग से सेल बनाया, निर्वाचन कार्यालय से आ रही शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई
इंदौर। नगर निगम (Nagar nigam) के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों पर राजनीतिक पार्टियों (Political party) से नजदीकी भारी पड़ गई और उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा। निर्वाचन कार्यालय से आए पत्रों के बाद निगम ने ऐसे कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया है और कुछ के मामले में पड़ताल चल रही है।
नगर निगम के विभिन्न विभागों में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी मस्टर पर कार्यरत हैं और इनमें से कई कर्मचारियों को नेताओं की सिफारिश पर ही भर्ती किया गया था और अब उनके राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम में शामिल होने की शिकायतें आ रही हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक उद्यान विभाग, जनकार्य विभाग, विद्युत यांत्रिकी विभाग और कुछ अन्य विभागों में कार्यरत करीब एक दर्जन कर्मचारियों के मामले में चुनाव आयोग से शिकायतें आई थीं, जिनकी पड़ताल के बाद उन्हें निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद सेवा से हटा दिया है। तीन से चार कर्मचारियों की जांच भी चल रही है, जो स्वास्थ्य विभाग और कुछ झोनों पर पदस्थ हैं। कुछ के मामले में फोटो सहित कार्यक्रमों में शामिल होने की जानकारी भेजी गई थी। हालांकि सेवा से हटाए गए कर्मचारियों के नाम अभी नहीं बताए जा रहे हैं। निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक जिन कर्मचारियों के मामले में शिकायत आ रही है, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो रही है और अब तक ऐसे मामलों में कई कार्रवाई की जा चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved