भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में आ रही लगातार कमी को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने लगाए हुए समस्त प्रतिबंध आज शाम खत्म कर दिए हैं। हालांकि, रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में सामाजिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले के आयोजन अब उन क्षमता से हो सकेंगे। इन पर लगे हुए प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। इसी के साथ स्कूल, कॉलेज और छात्रावास भी पूर्ण क्षमता के साथ चलने के आदेश दिए गए हैं। विवाह आयोजन और अंतिम संस्कार को लेकर लगाए गए प्रतिबंध भी आज से समाप्त हो गए हैं। हालांकि, मध्यप्रदेश सरकार ने अभी रात 11 से सुबह 5 बजे तक लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू को उसी तरह जारी रखा है और अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved