सुबह-सुबह निगम का अमला पहुंचा, 20 से ज्यादा कब्जे हटाने की कार्रवाई
इन्दौर। आज सुबह-सुबह नगर निगम की टीम ने खजराना तलाई के समीप जमीन पर हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। वहां कई जगह बड़े-बड़े शेड बना लिए गए थे और कुछ लोगों ने अपने मकानों के बाहर भी अवैध कब्जे कर लिए थे। इसके साथ ही कई गुमटियां भी लग गई थीं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई की गई। करीब 20 से ज्यादा कब्जे हटाए गए।
कुछ दिनों पहले भी नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने खजराना क्षेत्र में कई जगह बड़ी कार्रवाई करते हुए गुंडों और भूमाफियाओं के मकानों को ढहाने का बड़ा अभियान चलाया था। उसके बाद से कार्रवाई बंद थी। आज सुबह 8 बजे नगर निगम का अमला खजराना थाने पहुंचा और आला अधिकारियों के आने के बाद टीमें वहां से रवाना हो गईं। बताते हैं कि कलेक्टर मनीषसिंह को शिकायतें हुई थीं कि वहां सरकारी जमीन पर वर्षों पहले तालाब था, जो अब नहीं है। वहां सरकारी जमीन पर कई लोगों ने अवैध रूप से न केवल बड़े-बड़े शेड बना लिए हैं, बल्कि कब्जे भी बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते आज निगम के अमलेे ने कार्रवाई शुरू की।
गोदामनुमा टीन शेड ढहाए
निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के मुताबिक थाने से कुछ ही दूरी पर सरकारी जमीन पर बनाए गए गोदामनुमा टीन शेड हटाने की कार्रवाई की गई। तीन-चार टीन शेड ऐसे ही बने हुए थे। इसके अलावा कुछ कब्जे भी थे और कुछ गुमटियां भी लगी हुई थीं। सरकारी जमीन के समीप बने मकानों के हिस्से भी उस जमीन की हद तक बना लिए गए थे। हालांकि कब्जे काफी हैं, लेकिन फिलहाल प्रारंभिक तौर पर निगम द्वारा कुछ कब्जे हटाने की कार्रवाई की जा रही है और इसका सीमांकन और पूरी पड़ताल के बाद संभवत: फिर अभियान चलाया जा सकता है।
कई लोगों ने किराए पर दे दिए थे शेड
कई लोगों ने वहां कब्जा कर बड़े-बड़े शेड बना लिए थे और उन्हें किराए पर दे दिया था। आज सुबह जब निगम की टीम तोडफ़ोड़ करने पहुंची तो कई लोग शेड से सामान निकालने पहुंचे तब इस बात की जानकारी लगी कि शेड किसी और ने बनाया और उसे हजारों रुपए महीने के किराए पर दे दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved