भोपाल। प्रदेश कांगे्रस प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को सौंपे शिकायती पत्र में कहा कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर को वोट देने की अपील करते हुए घोषणा कि भाजपा प्रत्याशी को जीताईये इसके बदले में जो भी शासकीय भूमि पर बरसों से निवास कर रहे है उनमें सभी वर्गों को मालिकाना हक के पट्टे दे दिये जायेंगे, जो उनके घोषणा पत्र में शामिल ही नहीं है। यह घोषणा सीधे-सीधे प्रलोभन की श्रेणी में आती है जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के विरूद्व आदर्श आचार संहिता का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे ताकि नेपानगर विधानसभा के उप चुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके। वहीं धनोपिया ने एक शिकायत में कहा कि बदनावर भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के विधानसभा क्षेत्र में जनपद सीईओ तीजा पवार भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। उनके विरूद्ध आचार संहिता का उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने एवं उन्हें तत्काल हटाने की मांग चुनाव आयोग से की है। जनपद सीईओ के पति शफीक खान द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सरपंच देवा पिता सोमा हरड निवासी गुरली पाडा तह. बदनावर के घर दिनांक 29 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे कुछ लोगों के साथ पहुंचकर उसे जबरदस्ती भाजपा में शामिल कराने तथा भाजपा प्रत्याशी से मिलने चलने एवं भाजपा में शामिल होने के लिए बाध्य किया और उसे लालच दिया गया। धनोपिया ने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र 34 के 74 पोलिंग बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किये जाने और मुंगावली में ही पदस्थ थाना प्रभारी रोहित दुबे एवं प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी सेहराई के विरूद्ध लगातार शिकायते होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ये अधिकारी, कर्मचारी खुलकर भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। इनको तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved