नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग (Australian legend Ricky Ponting) ने इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का कोच (England’s white ball cricket team coach) बनने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। मैथ्यू मॉट ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। रिकी पोंटिंग ने कहा है कि इस समय वह जिस स्थिति में हैं, उसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) में जॉब उनके लिए नहीं है। मॉट के जाने के बाद इस पद के लिए कई पूर्व दिग्गजों का नाम इंग्लैंड की कोचिंग के लिए सामने आया था। लेकिन ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर्स ने खुद को इस रेस से अलग कर लिया है।
उन्होंने कहा, “मैं यह बात सार्वजनिक तौर पर कह रहा हूं कि अंतरराष्ट्रीय जॉब फिलहाल मेरे लिए उतनी महत्वपूर्ण नहीं हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय जॉब में बहुत अधिक समय लग जाता है।” पोंटिंग ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और कमेंट्री में भी उनके पास कॉन्ट्रैक्ट हैं।
रिकी ने कहा, “अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों को कोचिंग देना एक बात है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई द्वारा इंग्लैंड को कोचिंग देना शायद कुछ अलग बात है, लेकिन अभी मेरे पास काफी काम है, ऑस्ट्रेलिया में कुछ सफेद गेंद की प्रतियोगिताएं होने वाली हैं, जहां मैं जाकर कमेंट्री करूंगा, इसलिए नहीं, अभी अगर मेरा नाम सूची में था तो वे इसे हटा सकते हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved