img-fluid

कच्‍चे दूध से हटाएं आंखों के नीचे से काले घेरे, इस तरह करें इस्तेमाल

November 27, 2024

नई दिल्‍ली । आंखों (eyes) के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स (Dark circles) न सिर्फ महिलाओं (women) बल्कि पुरुषों (men) के लिए भी बड़ी समस्या हैं. ये बहुत अधिक स्क्रीन देखने, बहुत कम नींद लेने, तनाव और कई अन्य कारणों से हो सकते हैं. जब आंखों की नीचे काले घेरे हो जाते हैं तो यह हमें थका हुआ और बूढ़ा दिखाते हैं. अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं तो दूध का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि डार्क सर्कल के इलाज के लिए दूध (Milk) बहुत फायदेमंद है. इसमें त्वचा को लाइट करने वाले गुण होते हैं.

क्यों होते हैं डार्क सर्कल
आंखों की नीचे काले घेरे आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें आनुवंशिकता, उम्रवृद्धि, रूखी त्वचा, ज्यादा आंसू बहाना, कंप्यूटर के सामने देर तक कार्य करना, मानसिक एवं शारीरिक तनाव, नींद की कमी होना एवं पौष्टिक भोजन का अभाव भी शामिल हैं.


आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हटाने वाले उपाय

1. ठंडे दूध से हटाएं काले घेरे
सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा ठंडा दूध लें.
इसके बाद इसमें दो रुई के गोले भिगो दें.
कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर ले.
इन्हें 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
अब कॉटन बॉल्स को हटा दें.
फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें.
हर दिन तीन बार इसे दोहरा सकते हैं.

2. बादाम तेल और दूध से हटाएं काले घेरे
बराबर मात्रा में ठंडे दूध में थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाएं.
तैयार हुए इस मिश्रण में दो कॉटन बॉल्स डुबोएं.
कॉटन बॉल्स को आंखों पर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर लें.
15-20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें.
इसके बाद ताजे पानी से धो लें.
इस उपाय को हर दूसरे दिन दोहरा सकते हैं.

3. गुलाब जल और दूध से हटाएं काले घेरे
ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं.
मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं.
इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें.
इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें.
इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें.
कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें.
काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं.

Disclaimer : इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी हमारी नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Share:

डायबिटीज मरीज इस दवा का न करें सेवन, सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक

Wed Nov 27 , 2024
नई दिल्ली. डायबिटीज(diabetes) एक ऐसा बीमारी है, जिसमें ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है. डायबिटीज 2 प्रकार का होता है, टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज. टाइप 1 डायबिटीज में पैनक्रियाज से इंसुलिन का उत्पादन बिल्कुल भी नहीं होता जबकि टाइप 2 डायबिटीज में पैनक्रियाज(pancreas) से कम मात्रा में इंसुलिन का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved