इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मालवा मिल चौराहे पर यातायात का कबाड़ा करने वाली रोटरी हटाई

  • अब ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा, ताकि चारों ओर से आने वाला यातायात हो सके नियंत्रित

इन्दौर। मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) पर वर्षों पुरानी रोटरी (Old Rotary) के कारण जाम की स्थिति बनती थी और सबसे ज्यादा वाहन चालक जंजीरवाला चौराहे (Zanjeerwal Square) से आकर गुत्थमगुत्था हो जाते थे। निगम (Corporation) ने वहां की रोटरी हटा दी है और अब उस स्थान पर यातायात (Traffic) संकेतक लगाया जाएगा।


कुछ दिनों पहले नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) पर कब्जा कर दुकान लगाने वालों को हटाने की कार्रवाई की थी और इसके बाद लेफ्ट टर्न वाले हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड््स बना दिए थे, ताकि वहां फिर से कब्जे ना हो। इसके अलावा सडक़ पर लगने वाला ऑटो स्टैंड (Rikshaw Stand) भी हटाने के लिए चेतावनी दी गई है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक मालवा मिल चौराहे पर बीचोबीच बनी बड़ी रोटरी के कारण अक्सर यातायात बाधित होता था। वहां अलग-अलग पांच रास्तों से आने वाले वाहन चालक चौराहे पर आकर गुत्थमगुत्था हो जाते थे और अक्सर दुर्घटनाएं भी होती थीं, जिसके चलते निगम ने कल वहां रोटरी हटाने की कार्रवाई कुछ ही घंटों में पूरी कर ली। अब वहां यातायात (Traffic) संकेतक लगाए जाएंगे, जिससे सभी ओर से आने वाले वाहन चालकों को इस जाम से निजात मिल सकेगी। यातायात पुलिस (Traffic Police) के अधिकरियों की टीम भी आज वहां निगम अफसरों के साथ दौरा कर चौराहे को लेकर चर्चा करेगी। इन दिनों निगम द्वारा शहरभर के चौराहों को संवारने की कार्रवाई बड़ी पैमाने पर की जा रही है और जिन स्थानों के लेफ्ट टर्न आधे-अधूरे पड़े है, वहां कार्य पूरा कराया जा रहा है।


Share:

Next Post

पहली बार सिर्फ 1.21 लाख में बिक गया 0001 नंबर

Fri Oct 22 , 2021
3333 के बेस प्राइस से चार गुना से ज्यादा में 1.05 लाख में बिका, 2222 और 3333 के लिए रात 1.30 बजे तक चली बोली पहली बार इतनी कम कीमत पर बिक गया 0001 नंबर, गाडिय़ों की कमी से नीलामी में कम नजर आया उत्साह इन्दौर। परिवहन विभाग ( transport department)  द्वारा वीआईपी नंबरों (Vip […]