• img-fluid

    कंडीलपुरा के नाले से 27 मकानों के कब्जे हटाना शुरू

  • January 04, 2021


    – नालों के कब्जों को हटाने की मुहिम आज भी जारी
    – नाले में उतारी तीन पोकलेन और शुरू की कार्रवाई
    – कई रहवासी खुद भी जुटे कब्जे हटाने में
    – नाले में कालम भरकर कर लिया निर्माण भी ढहाएंगे
    इन्दौर। कंडीलपुरा, गोकुलगंज के समीप वर्षों पुराने नाले के आसपास किए गए कब्जों और मकानों के निर्माणों को तोडऩे का बड़ा अभियान निगम द्वारा शुरू किया गया। हालांकि दो दिन पहले निगम ने क्षेत्र के रहवासियों को नाले किनारे से कब्जे हटा लेने की चेतावनी दी थी, जिसके चलते कई लोगों ने खुद अपने अवैध निर्माण और कब्जे हटा लिए थे, लेकिन कई लोगों ने निर्माण नहीं हटाए थे, जिसके चलते आज निगम का भारी-भरकम रिमूवल का अमला क्षेत्र में पहुंचा और कार्रवाई शुरू कर दी। नाले किनारे बने 27 मकानों के हिस्से तोड़े जाएंगे। इनमें एक मकान का हिस्सा तो नाले के बीचोबीच पिलर खड़ा करके बना लिया गया था।
    निगम द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में नाले किनारे हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। इसी के चलते पिछले दिनों गोविंद कालोनी में नाले किनारे हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया था। आज सुबह फिर नालों के कब्जे हटाने के लिए निगम का रिमूवल अमला पूरे दल-बल के साथ कंडीलपुरा क्षेत्र में पहुंचा। वहां लाला हरदेवलाल के मंदिर के समीप नाले के आसपास कई मकानों के कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
    हर बार बारिश में होती है फजीहत
    कंडीलपुरा क्षेत्र में कई जगह नाले को संकरा कर वहां मकानों के निर्माण कर लिए गए थे। इससे नाला कई जगह तीन से चार फीट तो कई जगह पांच से आठ फीट रह गया था। इसके चलते बारिश के दौरान वहां जमजमाव होने के कारण आसपास की बस्तियों में पानी भर जाता है। इसके लिए प्रशासन और निगम को खासी मशक्कत करना पड़ती है। पूर्व में नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर नाले किनारे निर्माण को चिह्नित किया गया था ।+


    कंडीलपुरा पुल से लेकर अंदर तक लोगों ने कर लिए निर्माण
    निगम अधिकारियों के मुताबिक कंडीलपुरा पुल से लेकर नाले वाले क्षेत्र में कई लोगों ने अंदर के हिस्से तक निर्माण कर लिए थे। साथ ही नाले का बहाव भी अन्य हिस्सों में मोड़ दिया था, जिससे वहां न तो नाला सफाई के कार्य हो पाते थे और न ही जेसीबी या पोकलेन भेजे जाने की जगह मिलती थी। इसी के चलते क्षेत्र में नाला सफाई अभियान भी नहीं हो पा रहा था।
    चेतावनी के बाद मकानों के हिस्से खुद तोडऩे लगे रहवासी
    नगर निगम अधिकारियों ने तीन से चार दिन पहले गोकुलगंज, कंडीलपुरा और उसके आसपास नाले किनारे बने मकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए थे और साथ ही लोगों को चेतावनी दी थी कि वे अपने बाधक हिस्से खुद हटा लें, अन्यथा निगम का अमला वहां तोडफ़ोड़ कर बाधक हिस्से हटा देगा। अधिकारियों के मुताबिक 27 निर्माणों के मामले में नोटिस जारी किए गए थे और उसके बाद कई लोगों ने खुद अपने निर्माण तोडऩा भी शुरू कर लिए थे, जिसे देखने के लिए रहवासी बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थे।
    नाले के बीचोबीच कॉलम खड़ा कर निर्माण कर लिया
    कंडीलपुरा पुल के अंदर गोकुलगंज को जाने वाले रास्ते पर नाले को एक स्थान पर पूरी तरह रोक दिया गया था और वहां कॉलम खड़े कर बाकायदा दो कमरों का निर्माण किया गया था, जिसे हटाने की कार्रवाई निगम की रिमूवल टीम द्वारा शुरू की गई। कार्रवाई देखने के लिए क्षेत्र के लोगों का भारी मजमा लग गया था।

    Share:

    राहुल का केंद्र पर हमला, कहा- मोदी सरकार को नहीं किसानों की परवाह

    Mon Jan 4 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की अनदेखी को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को लगातार निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि भीषण ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर किसानों की सरकार को कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved