शहरभर में सडक़ों पर लगातार अतिक्रमण जारी… ठेले, गुमटियां हटाने में निगम का अमला नाकाम साबित, आए दिन होते हैं विवाद
इंदौर। पूरा शहर (Indore) ही अतिक्रमण (Encroachment) , अवैध ठेले-गुमटियों (Illegal carts and stalls) से परेशान है और यातायात अलग जाम रहता है। मगर नगर निगम (municipal corporation) का अमला राजनीतिक दबाव-प्रभाव के चलते कार्रवाई में नकारा साबित होता है, तो कई मर्तबा अतिक्रमणकर्ता और निगम की रिमूव्हल गैंग आमने-सामने हो जाती है। कल भी मोती तबेला (motee tabela) में फल-सब्जी विक्रेताओं से निगमकर्मियों का विवाद हुआ और उसके बाद फिर नगर निगम ने भी सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज करवा दी।
यह पहला मौका नहीं है जब निगम की रिमूव्हल गैंग पर मारपीट के आरोप लगे। कल भी प्रभारी बबलू कल्याणे के साथ फल-सब्जी विक्रेताओं का विवाद हुआ। हरसिद्धी पुल के पास निगम का अमला ठेलों को हटाने पहुंचा और कई ठेले जब्त भी किए। उसके बाद सभी विक्रेता एकजुट हुए और कुछ ठेले भी सडक़ों पर ही पलटा दिए। बाद में निगमकर्मी रावजी बाजार थाने पहुंचे और एफआईआर भी दर्ज करवाई। उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल ने बताया कि निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते कल रिमूवल विभाग द्वारा मोती तबेला हरसिद्धि रोड किनारे खड़े ठेले वालों को भी विगत दिनों से सडक़ से ठेले हटाने हेतु समझाइश दी रहे दी जा रही थी, किंतु आज चेतावनी के पश्चात भी ठेले नहीं हटाए गए तो निगम की रिमूवल विभाग कि कार्रवाई के दौरान ठेले हटाने के दौरान इमरान, सलमान, हसन शेख, जब्बार, राजू चाचा और सौरभ द्वारा निगम रिमूवल की टीम जिम विनीत कुमार, राजेंद्र यादव, मोहित शर्मा, मुकेश खरे, मनोज बेडवाल, योगेश नायक अश्विन उर्फ बबलू कल्याणे, शुभम गुर्दे, कमल कहार तथा सनी दिनेश पांडे के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए रोड जाम किया गया। उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठों के संज्ञान में लाने पर दिए गए निर्देशानुसार हरसिद्धि रोड पर ठेला लगाकर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध थाना रावजी बाजार में एफआईआर दर्ज कराई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved