img-fluid

मप्र में अब बनेंगे रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन सिस्टम आधारित उपकेन्द्रः ऊर्जा मंत्री तोमर

January 14, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी अब नये उपकेन्द्र रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन सिस्टम आधारित बनायेगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान उपकेन्द्रों को भी रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन सिस्टम में बदलने के प्रयास किये जायेंगे। इससे पारेषण लाइनों के संधारण और संचालन में सुधार होगा।

गुना एवं मंदसौर में परीक्षण एवं संचार वृत्त गठित
मंत्री तोमर ने गुरुवार को बताया कि अति उच्च-दाब उपकेन्द्र और पारेषण लाइनों में हुए व्यापक विस्तार को देखते हुए अति उच्च-दाब उपकेन्द्र के संचालन के लिये मैदानी कार्यालयों के सेटअप में गुना एवं मंदसौर जिलों में परीक्षण एवं संचार वृत्तों का गठन किया गया है। साथ ही नरसिंहपुर एवं सिंगरौली में परीक्षण संभाग तथा उज्जैन, मंदसौर एवं बदनावर में 400 के.व्ही. उपकेन्द्र संभाग बनाये गये हैं। आष्टा, पीथमपुर एवं जुलवानिया में अस्थाई तौर पर क्रियाशील 400 के.व्ही. उपकेन्द्र संभागों को नियमित संभागों में परिवर्तित किया गया है।


अति उच्च-दाब संभाग वृत्त ग्वालियर
अति उच्च-दाब लाइनों के संधारण के लिये वर्तमान में क्रियाशील 3 अति उच्च-दाब संधारण वृत्तों के अतिरिक्त एक अति उच्च-दाब संभाग वृत्त ग्वालियर का सृजन किया गया है। साथ ही क्रियाशील 8 अति उच्च-दाब संधारण संभागों के अतिरिक्त 4 अति उच्च-दाब संधारण संभाग उज्जैन, बड़वाह, बीना एवं सिवनी का सृजन किया गया है।

ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में पहुँचकर ओलावृष्टि पीड़ित ग्रामीणों से भेंट की
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र चिनोर के ग्राम मैना, दोनी, घरसोंधा ग्राम में पहुँचकर ग्रामीणों से चर्चा की और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सर्वे प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने फोन से कलेक्टर से बातचीत कर ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द सहायता देने के लिए कहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पलटन ने जीते अपने-अपने मुकाबले

Fri Jan 14 , 2022
बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) में 13 जनवरी को 2 मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स (Tamil Thalaivas vs Bengal Warriors) के बीच हुआ। मनिंदर सिंह की कप्तानी वाली टीम बंगाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज को 9 अंकों से हराया और 37-28 से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved