• img-fluid

    रेमो डिसूजा की पत्‍नी के भाई ने की आत्‍महत्‍या, डिप्रेशन बताया जा रहा कारण

  • January 21, 2022

    मुंबई। मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता निर्देशक (Famous Choreographer and Film Producer Director) रेमो डिसूजा (Remo DSouza) के साले जेसन वाटकिंस (Jason Watkins) ने सुसाइड (suicide) कर लिया. जेसन वाटकिंस (Jason Watkins) का शव मुंबई के मिल्लत नगर के घर पर बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging at home) कर ली. जेसन रेमा डिसूजा की पत्नी लिजेल (Lizelle Remo D’Souza) के भाई थे.



    पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जेसन वाटकिंस का शव उनके घर पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि शव को विले पार्ले स्थित कूपर अस्पताल में पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि जेसन की तबीयत कई दिनों से खराब थी. उनके सुसाइड का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है.
    आपको बता दें कि अभी तक इस पर रेमो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लिजेल ने भी सीधे तौर पर तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उन्होंने अपने भाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और बहुत ही भावुक कर देने वाली बातें लिखी हैं.
    रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल रेमो डिसूजा ने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र करते हुए कुछ फोटो शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके भाई अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने अपने भाई जेसन की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- ‘क्यों? आखिर तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी.’

    Share:

    Uttarakhand Elections : कांग्रेस के 60 से अधिक टिकट फाइनल, घोषणा आज

    Fri Jan 21 , 2022
    देहरादून। कांग्रेस (Congress) के 60 से अधिक टिकट फाइनल (More than 60 tickets final) हो गए हैं। केंद्रीय चुनाव समिति (central election committee) की बैठक के बाद आज इनकी घोषणा (Announcement) होगी जबकि कई दौर के मंथन के बाद भी कांग्रेस की पांच से सात सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। प्रदेश में भाजपा 59 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved