img-fluid

‘दशकों तक रखा जाएगा याद’, अरविंद केजरीवाल ने राहुल समेत इन नेताओं को लिखी चिट्ठी, समर्थन के लिए जताया आभार

August 09, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर दिल्ली सेवा विधेयक पर समर्थन देने के लिए आभार जताया है. अरविंद केजरीवाल ने पत्र में कहा है, ‘जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक 2023 को खारिज करने और इसके खिलाफ मतदान करने में उनकी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की तरफ से आपका आभार.’

अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी, मलिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार, एम के स्टालिन, हेमंत सोरेन, केसीआर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को चिट्ठी लिखी. इसके अलावा उन्होंने पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह और JMM नेता शिबू सोरेन को विशेष धन्यवाद देते हुए चिट्ठी लिखी कि स्वास्थ्य बेहद खराब होने के बावजूद लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में शामिल हुए.


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है, ‘मैं जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक 2023 को अस्वीकार करने और उसके खिलाफ मतदान करने में आपकी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के दो करोड़ लोगों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं. मैं संसद के अंदर और बाहर दिल्ली के लोगों के अधिकारों की वकालत करने के लिए आपकी दिल से सराहना करता हूं. मुझे भरोसा है कि संविधान के सिद्धांतों के प्रति आपकी अटूट निष्ठा दशकों तक याद रखी जाएगी. हम संविधान को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई में आपके निरंतर समर्थन की आशा करते हैं.’

बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर पहले पटना और फिर बेंगलोर में मुंबई अधिवेशन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली अध्यादेश विधेयक के विरोध में साथ देने का वादा किया था. अपने वादों पर अमल करते हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित दिल्ली सेवा विधेयक का विरोध किया.

Share:

इंदौर के चावल कारोबारी को दुबई में बैठे ठगों ने लगाया तीन करोड़ का चूना

Wed Aug 9 , 2023
इंटरपोल की मदद से आरोपियों तक पहुंचेगी क्राइम ब्रांच इंदौर। इंदौर के चावल कारोबारी (Rice Merchant) को दुबई (Dubai) में बैठे ठगों ने करीब 3 करोड़ का चूना लगा दिया। अब आरोपियों को पकडऩे के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इस मामले में चावल कारोबारी प्रवीण पिता ओमप्रकाश जिंदल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved