मुंबई। साल 2019… बिग बॉस 13 का घर… यहां दो प्यार करने वाले मिले, लेकिन चुपके-चुपके नहीं… उनकी मोहब्बत के चर्चे पूरे मुल्क में फैले… और इस कदर फैले कि हर किसी को उनके इश्क की खबर लग गई, लेकिन मोहब्बत की यह दास्तां मुकम्मल नहीं हो सकी। सितंबर 2021 में उनके रिश्ते की डोर टूट गई, लेकिन उस इश्क की रूमानियत आज भी कायम है। तभी उसने लिखा- मैं तुमसे फिर मिलूंगी… यह कहानी है सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की। दरअसल, आज सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी है और शहनाज ने एक ऐसा पोस्ट लिख दिया कि मोहब्बत के कद्रदान वाह-वाह किए बगैर न रह सके…
शहनाज गिल दिवंगत अभिनेता के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। वह कई मौकों पर सिद्धार्थ को याद करती दिखाई देती हैं। ऐसे में अभिनेता के जन्मदिन को शहनाज गिल ने बहुत खास अंदाज में मनाते हुए उन्हें याद किया है। दरअसल, ‘पंजाब की कटरीना’ ने सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर साझा की है, जिसमें अभिनेता खुलकर स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने अभिनेता याद करते हुए लिखा,’मैं तुमसे फिर मिलूंगी।’
View this post on Instagram
इतना ही नहीं सिद्धार्थ के इस खास दिन को और यादगार बनाने के लिए शहनाज ने रात 12 बजे केक कटिंग भी की है। शहनाज ने इस सेलिब्रेशन की झलक फैंस को भी दिखाई है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर चॉकलेट केक की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसके ऊपर 12..12 लिखा है। इसके साथ ही शहनाज ने अपनी और सिद्धार्थ की कुछ कभी न देखी रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस काफी भावुक हो गए हैं। शहनाज का यह अंदाज देख सभी को पता लग रहा है कि वह आज सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं।
शहनाज गिल के द्वारा किए गए पोस्ट को देखकर सिडनाज के फैंस भावुक हो गए हैं। प्रशंसक लगातार पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। वह तस्वीर पर सिद्धार्थ को बधाई देते हुए याद कर रहे हैं। इतना ही नहीं बहुत से फैंस शहनाज की जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें, सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती बिग बॉस 13 के दौरान हुई थी। बीबी हाउस में रहते हुए दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों के बीच एक प्यार भरा रिश्ता बन गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved