img-fluid

प्रधानमंत्री चाचा नेहरू को किया याद , स्कूल में विज्ञान एवं बाल मेले का हुआ आयोजन

November 15, 2022

गंजबासौदा। राजीव मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों के संरक्षण में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्म दिवस पर बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मानव अधिकार एसोसिएशन सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संगठन के जिला अध्यक्ष गणेशराम रघुवंशी, समाजसेवी सुनील बाबू पिगले, हरी बाबू अग्रवाल ,महेंद्र सिंह फौजी, संस्था अध्यक्ष डॉ एके जैन ने फीता काटकर किया। संस्था के विद्यार्थियों ने विज्ञान से स्वस्थ एवं सुविधाजनक जीवन व्यतीत करने के लिए विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए जिन्हें देखकर गणमान्य नागरिकों ने खूब सराहना की जिसमें केदारनाथ मंदिर मॉडल, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, एक्सीलेटर एवं ड्रिप इरिगेशन, ह्यूमन बॉडी सिस्टम ,अर्थ रोटेशन ,वाटर डैम क्रेन,डे नाईट मॉडल, वर्किंग मैप, ग्लोबल वार्मिंग आदि वैज्ञानिक 35 यंत्र बनाएं।


अतिथि एवं पालक द्वारा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया ।इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने आज के बच्चे कल का भविष्य है बताते हुए बाल दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दे एवं चाचा नेहरू के बताए गए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। बाल दिवस पर आयोजित बाल मेले में 30 से अधिक व्यवसायिक मनोरंजक विभिन्न व्यंजनों को स्टाल लगाए गए । संस्था प्राचार्य श्रीमती कविता अग्रवाल ने आसपास के जन नागरिक ,पालक गण सभी ने विद्यालय में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया इसके लिए प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share:

एक सप्ताह में काम शुरू नहीं हुआ हुआ तो अधिकारी पर होगी सख्त कार्रवाई

Tue Nov 15 , 2022
3 करोड़ होगा जारी, अभी तक नहीं रखाई एक भी ईंट विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान नीति आयोग के द्वारा जिले के निकाय क्षेत्रों में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण हेतु जारी की गई। राशि व कार्यों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर भार्गव ने अनुविभागवार निकाय क्षेत्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved