• img-fluid

    जीवन में याद रखें आचार्य चाणक्‍य की ये खास बातें, आसानी से निकाल लेंगें बुरा समय

    December 14, 2022

    नई दिल्‍ली। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने जीवन के हर पहलू को लेकर अहम बातें बताईं हैं। फिर चाहे वो हर हाल में खुश रहने की हो, शत्रुओं पर विजय पाने की हो या चुनतियों को पार करने की हो। आचार्य चाणक्‍य की कुछ बातों को यदि जिंदगी में उतार लिया जाए तो जिंदगी आसान और सुखद हो जाती है। आज हम चाणक्‍य नीति में बताई गई वो 7 अहम बातें जानते हैं, जिन्‍हें अपनाकर मुश्किल समय (Difficult Time) से भी आसानी से निपटा जा सकता है और हर चुनौती (Challange) को पार किया जा सकता है।

    बहुत काम की हैं ये बातें
    आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी खुद को किसी के सामने कमजोर पेश करने की गलती न करें। भले ही आप सामने वाले से कमजोर हों लेकिन यह बात उसे कभी भी पता न चलने दें।


    बीती बातों को भूल जाना ही बेहतर है। वरना बुरा वक्‍त उन बुरी यादों की तरह आपसे चिपका रहेगा। पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ें।

    भौतिक सुख-सुविधाओं (material comforts) में इतने न रम जाएं कि अपनी आत्मा की अनुभूति करना भूल जाएं। असली सुख पाना चाहते हैं तो आत्‍मा को जरूर महसूस करें, वरना पूरा जीवन बेकार है।

    यदि चाहते हैं कि जिंदगी में परेशानियां न आएं तो गलत तरीके से पैसे कमाने की गलती न करें। ऐसा पैसा आपको ढेर सारी मुसीबतें भी देगा और आपकी छवि भी खराब करेगा।

    दुष्‍ट लोगों से हमेशा दूर रहें। ये आपकी जिंदगी में कभी भी मसीबतों का अंबार लगा सकते हैं।

    हमेशा साफ-सुथरे रहें और मीठा बोलें। गंदे लोगों और कड़वा बोलने वालों से लक्ष्‍मी जी (Lakshmi ji) दूर ही रहती हैं। जाहिर है निर्धनता कई परेशानियों की जड़ है, इससे बचना चाहते हैं तो मां लक्ष्‍मी की कृपा पाना बेहद जरूरी है।

    सेहत से समझौता न करें। ऐसी किसी आदत को अपनी जिंदगी का हिस्‍सा न बनाएं जो आपकी सेहत पर बुरा असर डाले क्‍योंकि व्‍यक्ति की सेहत (Health) अच्‍छी हो तो मन भी अच्‍छा रहता है और उसमें हर मुश्किल को पार करने की हिम्‍मत बनी रहती है।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते है.

    Share:

    सर्दियों में क्‍यों ज्‍यादा झड़ने लगते हैं बाल? जानें कारण व छुटकारा पाने के आसान उपाय

    Wed Dec 14 , 2022
    नई दिल्ली. पुरुष हो या महिला, हर किसी को चमकीले (Shiny), काले (Black) और लहराते बाल (Wavy hair) पसंद होते हैं. अपने बालों की सुरक्षित रखने के लिए सभी उनका काफी ध्यान रखते हैं. इसके लिए वे शैंपू (Shampoo), कंडीशनर (Conditioner) आदि करते हैं और समय-समय पर कई देसी तरीके भी अपनाते हैं, ताकि उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved