• img-fluid

    Chanakya Niti : याद रख लें चाणक्‍य नीति की ये अहम बातें, पूरी जिंदगी धन वर्षा करेंगी मां लक्ष्‍मी

  • November 03, 2021

    डेस्क: दिवाली (Diwali) साल में एक बार मनाई जाती है और इस दिन मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) की पूजन करके उनसे प्रार्थना की जाती है कि वो पूरे साल हम पर अपनी कृपा बनाए रखें. हालांकि साल भर में हम कई ऐसी गलतियां (Mistakes) कर बैठते हैं कि मां लक्ष्‍मी रूठकर हमारे घर से चली जाती हैं. लेकिन आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिनका आप पालन करें तो पूरी जिंदगी मां लक्ष्‍मी आप पर मेहरबान रहेंगी. लिहाजा चाणक्‍य नीति (Chanakya Niti) में बताई गई धन संबंधी ये बातें अपनी जिंदगी में जरूर उतार लें.

    बेहद जरूरी है धन : अर्थशास्‍त्र और कूटनीति के ज्ञाता आचार्य चाणक्य ने कहा है कि धन (Money) व्‍यक्ति का सच्चा मित्र होता है क्‍योंकि वह पूरी जिंदगी आपके काम आता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास हमेशा धन रहे और आप उसका सही उपयोग करें. आइए जानते हैं पूरी जिंदगी धन का साथ पाने के लिए चाणक्‍य नीति की कौनसी बातों का पालन करना जरूरी है.

    धन को रोकें नहीं : धन को कभी भी रोककर नहीं रखना चाहिए. उसे हमेशा बढ़ाते रहने के लिए उसका उपयोग व्‍यापार बढ़ाने और निवेश करने में करना चाहिए.


    फिजूलखर्ची से बचें : ढेर सारा पैसा होने का मतलब यह नहीं है कि उसे पानी की तरह बहाया जाए. हमेशा सोच-समझकर पैसा खर्च करें और मुश्किल वक्‍त के लिए बचत करके रखें. वरना गरीबी में अपने भी साथ नहीं देते.

    ईमानदारी से कमाएं पैसा : किसी को धोखा देकर या हड़पकर जमा किया गया पैसा कभी नहीं टिकता. यदि आप चाहते हैं कि पूरी जिंदगी आपके पास पैसा रहे तो उसे अपनी मेहनत और ईमानदारी से कमाएं.

    ऐसी जगह रहें जहां पैसा बढ़े : जिंदगी में खूब पैसा कमाने के लिए जरूरी है कि ऐसी जगह रहें जहां पर आपकी आय लगातार बढ़ती रहे. सुनसान या बंजर जगह पर रहने से आपका धन नहीं बढ़ेगा.

    धन संबंधी राज न बताएं : कभी भी किसी को यह न बताएं कि आपके पास कितना पैसा है. दूसरों को अपने धन संबंधी राज बताना मुसीबतों को बुलावा देना है.

    दान-पुण्‍य करना न भूलें : यदि मां लक्ष्मी की कृपा से आपके पास ढेर सारा पैसा है तो उसे दान-पुण्‍य में जरूर लगाएं. दूसरों के उपयोग में न आने वाला पैसा बरकत नहीं लाता है. जबकि दान देने से पैसा बढ़ता जाता है.

    Share:

    देश के 40 जिलों में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, PM मोदी ने संभाली कमान

    Wed Nov 3 , 2021
    नई दिल्ली: विदेश दौरे से लौटने के तुरंत बाद आज (3 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के 40 से ज्यादा जिलों के डीएम से बात करेंगे, जिसमें झारखंड, मणिपुर, महाराष्ट्र के सीएम भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी कम वैक्सीनेशन (Vaccination) वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ दोपहर 12 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved