• img-fluid

    मुश्किल परिस्थिति में याद रखें आचार्य चाणक्‍य की ये 6 बातें, जीवन में नही होंगे परेशान

  • May 01, 2021

    चाणक्य नीति’ आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) की नीतियों का संग्रह है, जो आज भी प्रासंगिक है। आचार्य चाणक्य की ये नीतियां कठिन समय में व्यक्ति को धैर्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं और इनकी मदद से व्यक्ति अच्‍छे और बुरे की पहचान करने में सक्षम हो सकता है। साथ ही शांतिपूर्ण जीवन (life) व्‍यतीत कर सकता है। इन नीतियों पर चल कर जीवन को सरल बनाया जा सकता है। आचार्य चाणक्य एक कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री ( economist) के रूप में जाने जाते हैं। चाणक्‍य नीति कहती है कि जिस तरह राख से घिसने पर पीतल चमकता है और तांबा इमली से साफ हो जाता है। इसी तरह नदी बहती रहे तो स्‍वच्‍छ रहती है और इसी तरह दुख और कठिन समय व्‍यक्ति को कुंदन बनाते हैं। आप भी जानिए चाणक्‍य नीति की ये महत्‍वपूर्ण बातें-



    चाणक्‍य नी‍ति (Chanakya Policy) कहती है कि सुनना अच्‍छा है, क्‍योंकि श्रवण करने से धर्म का ज्ञान होता है, द्वेष दूर होता है, ज्ञान की प्राप्ति होती है और माया की आसक्ति से मुक्ति मिलती है।

    आचार्य चाणक्‍य के अनुसार जिस तरह राख से घिसने पर पीतल (Brass) चमकता है और तांबा इमली से साफ हो जाता है। इसी तरह नदी बहती रहे तो स्‍वच्‍छ रहती है और इसी तरह दुख और कठिन समय व्‍यक्ति को कुंदन बनाते हैं।

    आचार्य चाणक्‍य के अनुसार राजा, ब्राह्मण (Brahmin) और तपस्वी योगी जब दूसरे देश जाते हैं, तो आदर पाते है, लेकिन इंसान अगर अपनी डगर से भटक जाए, तो वह बर्बाद हो जाता है।

    चाणक्‍य नी‍ति के अनुसार एक धनवान व्यक्ति के कई मित्र होते हैं। उसके कई संबंधी भी होते हैं। यहां धनवान को ही महत्व दिया जाता है और पैसे वालों को कई उपाधियों से सुसज्जित किया जाता है।

    आचार्य चाणक्‍य के अनुसार सर्व शक्तिमान की इच्छा से ही बुद्धि काम करती है। वही कर्मों को नियंत्रित करता है। उसी की इच्छा से आस पास से मदद करने वाले आ जाते है।

    चाणक्‍य नी‍ति के अनुसार काल सभी जीवों को निपुणता प्रदान करता है। वही सभी जीवों का संहार भी करता है। वह जागता रहता है जब सब सो जाते हैं। काल को कोई जीत नहीं सकता है ।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    आज International Labour Day : गृहमंत्री शाह, गांधी समेत कई नेताओं ने श्रम शक्ति को किया नमन

    Sat May 1 , 2021
    नई दिल्‍ली । एक मई का दिन इतिहास में श्रमिक दिवस के तौर पर दर्ज है. पूरी दुनिया हर साल 1 मई को श्रमिक दिवस (International Labour Day) मनाती है. दुनिया में श्रमिक दिवस मनाने का चलन करीब 132 साल पुराना है. दुनिया के कई देशों में इसे इंटरनेशनल डे ऑफ वर्कर्स भी कहा जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved