नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस(Corona virus) की दूसरी लहर (2nd wave) का कहर जारी है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना (Corona) के नए मामलों का आंकड़ा तीन लाख से नीचे रहा, लेकिन चिंता की बात यह है कि मौतों का आंकड़ा अभी भी 4 हजार के करीब ही है। इस बीच खबर है कि प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब रेमेडिसविर(Remdesivir) को कोरोना ट्रीटमेंट (Corona treatment) से हटाने पर विचार हो रहा है।
दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल के चेयरपर्सन डॉ. डीएस राना ने कहा कि कोरोना ट्रीटमेंट से रेमडेसिविर को भी जल्द हटाने पर विचार चल रहा है क्योंकि कोरोना मरीजों पर इसके प्रभाव को कोई सबूत नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved