• img-fluid

    परमार कालीन मंदिर के अवशेष, जलहरि से लेकर नंदी तक मिले

  • February 14, 2022

    उज्जैन।उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के कलमोड़ा (Kalmora of Badnagar tehsil of Ujjain district) गांव में परमार कालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। यह मंदिर शिवजी का बताया जाता है,जिसमें स्थापित जलहरि,नंदी,कलश आदि के अवशेष भी खुदाई (excavation of remains) में मिले हैं। पुरातत्व विभाग की देखरेख में खुदाई का कार्य चल रहा है।

    उज्जैन से करीब 35 किमी दूर स्थित बड़नगर के कलमोड़ा गांव में भोपाल पुरातत्व विभाग के मार्गदर्शन में वाकणकर शोध संस्थान द्वारा खुदाई की जा रही है। यहां लगभग 1100 साल पुराने एक मंदिर के अवशेष मिले हैं। परमार कालीन इन अवशेषों को निकालने के बाद अभी भी खुदाई चल रही है। अब तक यहां मंदिर के कई अवशेष मिल चुके हैं,जिनके बारे में बताया जा रहा है कि ये सभी 1100 साल पुराने हैं।



    मंदिर का गर्भगृह मिला

    मिले अवशेषों में अब तक गर्भगृह तक का पता चल चुका है। मंदिर के कलश के अवशेष भी खुदाई में मिले हैं। नंदी और खंडित जलहरि भी मिली है। अब तक की खुदाई में मंदिर का विशाल प्रांगण होने का प्लेटफार्म दिखाई दे रहा है। वाकणकर शोध संस्थान के डॉ.धर्मेंद्र जोधा के मुताबिक खुदाई अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन अब तक की खुदाई से मंदिर के करीब 30 से 40 फीट लंबाई का होने का प्रमाण सामने आया है।

    Share:

    उत्तराखंड में भाजपा का 60 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा, कांग्रेस को 45 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा

    Mon Feb 14 , 2022
    खटीमा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को दावा किया (Claims) कि भाजपा (BJP) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) में 60 से ज्यादा सीटों (More than 60 seats) पर जीत हासिल करेगी (Will Win) । हालांकि, भुवन चंद्र कपाडी (Bhuvan Chandra Kapadi), जो धामी के खिलाफ कांग्रेस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved