उज्जैन।उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के कलमोड़ा (Kalmora of Badnagar tehsil of Ujjain district) गांव में परमार कालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। यह मंदिर शिवजी का बताया जाता है,जिसमें स्थापित जलहरि,नंदी,कलश आदि के अवशेष भी खुदाई (excavation of remains) में मिले हैं। पुरातत्व विभाग की देखरेख में खुदाई का कार्य चल रहा है।
उज्जैन से करीब 35 किमी दूर स्थित बड़नगर के कलमोड़ा गांव में भोपाल पुरातत्व विभाग के मार्गदर्शन में वाकणकर शोध संस्थान द्वारा खुदाई की जा रही है। यहां लगभग 1100 साल पुराने एक मंदिर के अवशेष मिले हैं। परमार कालीन इन अवशेषों को निकालने के बाद अभी भी खुदाई चल रही है। अब तक यहां मंदिर के कई अवशेष मिल चुके हैं,जिनके बारे में बताया जा रहा है कि ये सभी 1100 साल पुराने हैं।
मिले अवशेषों में अब तक गर्भगृह तक का पता चल चुका है। मंदिर के कलश के अवशेष भी खुदाई में मिले हैं। नंदी और खंडित जलहरि भी मिली है। अब तक की खुदाई में मंदिर का विशाल प्रांगण होने का प्लेटफार्म दिखाई दे रहा है। वाकणकर शोध संस्थान के डॉ.धर्मेंद्र जोधा के मुताबिक खुदाई अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन अब तक की खुदाई से मंदिर के करीब 30 से 40 फीट लंबाई का होने का प्रमाण सामने आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved