भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) मंगलवार को ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरुजी की मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के तीसरे चरण के समापन समारोह में शामिल हुए, जहां उन्होंने ओंकारेश्वर के गौमुख घाट पर मंत्रोच्चार के बीच मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. यह यात्रा पूरी तरह से मां नर्मदा, धर्म, धरती, गाय, प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित थी.
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि “यत् पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे” जो-जो इस ब्रह्माण्ड में है वही सब हमारे शरीर में भी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह परमात्मा हमारे अंदर विद्यमान है, उसी तरह जल माँ नर्मदा में विद्यमान है. उन्होंने कहा कि दादा गुरुजी की तृतीय चरण माँ नर्मदा सेवा यात्रा का समापन हुआ है और यह एक अद्भुत यात्रा थी. उन्होंने दादा गुरुजी को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि हम इस मृत्यु लोक में अकेले आते हैं और अकेले ही जाते हैं. इस लोक में हमारे कर्म ही होते हैं जो हमें विभिन्न लक्ष्यों तक पहुँचाते हैं. सब अपने कर्मों के अनुसार पुण्य अर्जित करते हैं. इसलिए हम सबको सत्कर्म करने का प्रण लेना चाहिए.
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि आगामी-2028 में सिंहस्थ को भव्य बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण से मध्यप्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है. इसी तरह “ओंकारेश्वर लोक” का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर धाम भी आने वाले समय में जगमगाएगा. इसके लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाई जायेंगी. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जहां लीलाएं की और जहां उनके चरण पड़े, उन सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार ने सभी धार्मिक नगरों को शराब मुक्त करने की घोषणा की है. उन्होंने आगे कहा कि इस दिशा में निरंतर कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार गौ-पालन को बढ़ावा दे रही है उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 10 से ज्यादा गाय खरीदेगा, उसे सरकार द्वारा अनुदान दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी के साथ ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन कर जलाभिषेक किया. उन्होंने बाबा ओंकारेश्वर से प्रदेश की सुख-समृद्धि, विकास और कल्याण की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पैदल पहुंचे. यहां उन्हें ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री राव देवेंद्र सिंह चौहान, सहायक सीईओ श्री अशोक महाजन सहित अन्य ट्रस्टी गण ने प्रतीक स्वरूप बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का चित्र भेंट किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved