इंदौर। जैसी की उम्मीद जताई जा रही थी कि इंदौर में चल रहे कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में छूट दी जाएगी और कई सेक्टर खोल दिए जाएंगे। वैसा ही आज राज्य सरकार ने किया। हालांकि कर्फ्यू में छूट नहीं दी गई है, लेकिन बहुत कुछ मामलों में रियायत दी गई है, जिससे शहर धीरे-धीरे अपने पुराने स्वरूप में आ जाएगा। सरकार ने कई जिलों में धर्म स्थलों (Places to worship) में चार लोगों की अनुमति दे दी है, लेकिन इंदौर में अभी कोई अनुमति नहीं दी गई है। पहले की तरह सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले प्रतिबंधित रहेंगे । वही स्कूल-कॉलेज, शैक्षणिक कोचिंग संस्थान (Educational Institution) में ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगी। सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।
शनिवार-रविवार रहेगा कर्फ्यू
प्रत्येक शनिवार एवं रविवार (Saturday Sunday) को जनता कर्फ्यू रहेगा। शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 8:00 बजे तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा। इसमें केवल अत्यावश्यक गतिविधियां ही संचालित हो सकेगी। पूरे प्रदेश में रात 10:00 बजे से 8:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान भी किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved