भोपाल। देश (India) में कोरोना (Corona) कहर के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में 8,087 नए पॉजिटिव केस (Positive case) मिले हैं. पिछले 7 दिन से कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. यही वजह है कि है.
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (health Department) की ताजा रिपोर्ट देखें तो 13 मई को प्रदेश के 52 में से 38 जिलों में ठीक होने वाले की संख्या संक्रमितों से ज्यादा है.
मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों का हाल
पिछले 24 घंटे में इंदौर (Indore) में 1559, भोपाल (Bhopal) में 1243, ग्वालियर (Gwalior) में 497 और जबलपुर (Jabalpur) में 565 नए संक्रमित आए हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में 9 मौतें हुईं हैं वहीं भोपाल और ग्वालियर में 7-7 जबकि जबलपुर में 6 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है.
एमपी में अब तक कोरोना
कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी- सीएम शिवराज
शुक्रवार को प्रदेश की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने अपील करते हुए कहा कि खतरा अभी टला नहीं है, लिहाजा, कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी. जिन जिलों में संक्रमण की दर कम है. वहां शनिवार व रविवार को बैठक कर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें.
सीएम शिवराज की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कई ग्रामीण इलाकों से खबरें आ रही हैं कि झोलाछाप डॉक्टर व नीम-हकीम कोरोना का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि ऐसे लोगों से इलाज ना कराएं। ब्लॉक व ग्राम क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप इस पर ध्यान दें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved