नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर दाल उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को ‘भारत दाल’ ब्रांड (‘Bharat Dal’ brand) के तहत 60 रुपये प्रति किलो (Rs 60 per kg) की दर से सब्सिडी वाली चना दाल (subsidized chana dal) की बिक्री शुरू की। चना दाल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में नेफेड की खुदरा दुकानों के माध्यम से बेची जा रही है। यह एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल के रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। वहीं, सरकार टमाटर की कीमतों (Tomatoes Price) को लेकर भी चिंतित है। पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर, पटना, लखनऊ जैसे शहरों में टमाटर 80 रुपये किलो (Tomato Rs 80 kg) बेच रही है। लोगों को मोबाइल वैन के जरिए सस्ते टमाटर बेचे जा रहे हैं। सरकार 500 सेंटर्स के जरिए अन्य शहरों में भी सब्सिडी के आधार पर टमाटर सप्लाई करने की योजना बना रही है।
एक सरकारी बयान के अनुसार गोयल ने ‘भारत दाल’ ब्रांड नाम के तहत एक किलो पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलो और 30 किलोग्राम पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री शुरू की। इसमें कहा गया है कि ‘भारत दाल’ की शुरूआत सरकार के चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित करके उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर दालें उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है।
नेफेड द्वारा चना दाल की मिलिंग और पैकेजिंग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने खुदरा दुकानों और एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और सफल के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से वितरण के लिए की जाती है। इसमें कहा गया है कि इस व्यवस्था के तहत चना दाल राज्य सरकारों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं के लिए, पुलिस, जेलों के तहत आपूर्ति के लिए और उनके उपभोक्ता सहकारी दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए भी उपलब्ध कराई जाती है।
बयान के अनुसार चना भारत में सबसे अधिक उत्पादित होने वाली दाल है और पूरे भारत में कई रूपों में इसका सेवन किया जाता है। चने के कई पोषण संबंधी स्वास्थ्य लाभ हैं। यह फाइबर, आयरन, पोटेशियम, विटामिन बी, सेलेनियम बीटा कैरोटीन और कोलीन से भरपूर है जो मानव शरीर को एनीमिया, रक्त शर्करा, हड्डियों के स्वास्थ्य आदि और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved