• img-fluid

    सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस को मिली राहत, कारोबार को SBI लाइफ को सौंपने के इरडा के आदेश पर रोक

  • June 14, 2023

    नई दिल्ली। प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने मंगलवार को सहारा समूह की फर्म की संपत्तियों और लगभग दो लाख पॉलिसी की देनदारियों को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को हस्तांतरित करने के प्रतिभूति नियामक इरडा के आदेश पर रोक लगा दी। इसे सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लिए बड़ी राहत बताया जा रहा है। मामले पर अगली सुनवाई तीन अगस्त को होगी। यह आदेश सहारा इंडिया लाइफ की ओर से भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने के बाद आया है।

    इरडा ने दो जून को सहारा इंडिया लाइफ की खस्ताहाल वित्तीय स्थिति को देखते हुए इसका पूरा कारोबार, अकाउंट बुक, बैंक खाते आदि एसबीआई लाइफ को ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे। सहारा इंडिया ने अदालत में दलील दी कि पृथम दृष्टया इरडा का यह आदेश प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। सहारा इंडिया लाइफ अपने पॉलिसीधारकों के हितों की सुरक्षा के लिए हर संभव कार्रवाई कर रही है।


    गेहूं भंडारण के आदेश का पालन कराएं राज्य

    इधर, केंद्र सरकार ने राज्यों को 12 जून के गेहूं भंडारण सीमा के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है। राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ बैठक में खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, अनुचित व्यापार व्यवहार पर अंकुश लगाने के लिए स्टॉक का खुलासा सुनिश्चित करें। केंद्र ने थोक विक्रेताओं, व्यापारियों आदि के लिए 31 मार्च, 2024 तक के लिए गेहूं की भंडारण सीमा लागू की है।

    अराइज भूमि की 11 संपत्तियां होंगी नीलाम

    निवेशकों की रकम वसूलने के लिए सेबी अराइज भूमि की 11 संपत्तियां 14 जुलाई को नीलाम करेगा। इसका आरक्षित मूल्य 43 करोड़ रुपये है। ये संपत्तियां यूपी और महाराष्ट्र में हैं जिसमें जमीन और दुकान सहित अन्य हैं। कंपनी ने 2013-14 में निवेशकों से कृषि जमीन खरीदने के नाम पर 8 करोड़ रुपये जुटाई थी। पर, इसके लिए सेबी में पंजीकरण नहीं कराया था।

    60 अरब डॉलर का होगा डीटुसी बाजार

    देश का डायरेक्ट-2-कंज्यूमर (डी2सी)बाजार 2027 तक 60 अरब डॉलर का होगा, जो पिछले साल 12 अरब डॉलर का था। सलाहकार फर्म केपीएमजी ने कहा, 40 फीसदी सीएजीआर की दर से यह क्षेत्र बढ़ेगा। सिंपल के सीईओ नित्या शर्मा ने कहा, डी2सी ब्रांड की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने मर्चेंट फर्स्ट चेकआउट नेटवर्क तैयार किया है।

    Share:

    शादी के बाद मंदिर से सीधा कलेक्टर के पास पहुंचा दिव्यांग कपल

    Wed Jun 14 , 2023
    खंडवा (Khandwa)। अक्सर शादी से पहले लड़के या लड़की के जॉब प्रोफाइल (job profile) को देखा जाता है और फिर रिश्ते तय होते है। पर आज हम आपको एक दृष्टिबाधित जोड़े (blind couple) की जिसने शिव मंदिर में शादी करके सीधे क्लेक्टर से आशीर्वाद लेने पहुंचे। साथ ही शासकीय योजनाओं और जॉब के लिए गुहार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved