नई दिल्ली: सरकारी गैस विपणन कंपनी गेल गैस लिमिटेड (GAIL Gas Ltd) ने महंगाई की मार से परेशान लोगों को रविवार को बड़ी राहत दी है. देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Ltd) की शहरी गैस वितरण इकाई ने सीएनजी और पीएनजी के दाम (CNG-PNG Prices) को कम करने का ऐलान किया है. कंपनी ने सीएनजी और पीएनजी के भाव में 07 रुपये तक की कटौती की है.
ये कंपनियां घटा चुकी हैं दाम
केंद्र सरकार ने चंद दिनों पहले प्राकृतिक गैस की कीमतें निर्धारित करने के तरीके में बदलाव किया है. उसके बाद लगातार गैस कंपनियां सीएनजी और पीएनजी के भाव को कम कर रही हैं. गेल गैस लिमिटेड से पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी कंपनियां सीएनजी व पीएनजी के दाम कम कर चुकी हैं.
आज से लागू हो गईं नई कीमतें
गेल गैस लिमिटेड ने एक बयान में कहा, कंपनी ने भारत सरकार के निर्देश के अनुसार अपनी कीमत निर्धारण प्रणाली में बदलाव किया है, ताकि ग्राहकों को नई घरेलू गैस कीमत निर्धारण व्यवस्था का लाभ मिल सके. इसी के तहत कंपनी ने कीमतों में कटौती की घोषणा की है, जो 09 अप्रैल से प्रभावी है.
यहां सबसे सस्ता हुआ भाव
कीमतों में बदलाव के बाद अब गेल गैस लिमिटेड की पीएनजी बेंगलुरू और दक्षिण कन्नड़ में 7 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर सस्ती हो गई है. वहीं कंपनी के परिचालन वाले अन्य शहरों में इसके भाव 6-6 रुपये प्रति एससीएम कम हुए हैं. इसी तरह सीएनजी भी कर्नाटक में 7 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है, जबकि अन्य शहरों में इसके भाव 6-6 रुपये प्रति किलो घटाए गए हैं.
शहरों के हिसाब से पीएनजी के दाम
कीमतों में बदलाव के बाद देवास (Dewas), मेरठ (Meerut), सोनीपत (Sonipat), ताज ट्रापेजियम जोन (Taj Trapezium Zone), रायसेन (Raisen), मिर्जापुर (Mirzapur), धनबाद (Dhanbad), आदित्यपुर (Adityapur) और राउरकेला (Rourkela) में पीएनजी 52.50 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं बेंगलुरू (Bengaluru) और दक्षिण कन्नड़ (Dakshin Kannada) में अब इसका भाव कम होकर 51.50 रुपये प्रति एससीएम रह गया है.
शहरों के हिसाब से सीएनजी के भाव
इसी तरह सीएनजी के दाम कम होकर मेरठ (Meerut) और (Sonipat) में 85 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं इसकी नई कीमतें देवास, ताज ट्रापेजियम जोन व देहरादून में 92 रुपये प्रति किलो, बेंगलुरू और दक्षिण कन्नड़ में 82.50 रुपये प्रति किलो, मिर्जापुर में 87 रुपये प्रति किलो और रायसेन, धनबाद, आदित्यपुर, पुरी और राउरकेला में 91 रुपये प्रति किलो हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved