img-fluid

5G नेटवर्क मामले में जूही चावला को राहत, दिल्ली HC ने एक शर्त पर जुर्माना काम करने का रखा प्रस्ताव

January 25, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने अभिनेत्री जूही चावला  (Juhi Chawla) और दो अन्य पर 5जी तकनीक (5G Technology) मामले में एकल न्यायाधीश द्वारा लगाए गए जुर्माने को कुछ शर्तो पर मंगलवार को 20 लाख रुपये से घटाकर 2 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा। अदालत कहा कि अभिनेत्री को कुछ सामाजिक कार्य करना होगा क्योंकि वह एक सिलेब्रिटी हैं।

बता दे कि अभिनेत्री ने 5जी तकनीक (5G Technology) के खिलाफ यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि इससे मनुष्यों और पशु-पक्षियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस याचिका को खारिज करते हुए एकल न्यायाधीश (Single Judge) ने पिछले साल जून (June) में जूही चावला और दो अन्य पर 20 लाख का जुर्माना लगाया था और कहा था कि मामला पब्लिसिटी पाने के लिए प्रतीत होता है।

जूही चावला की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने अभिनेत्री से निर्देश लेकर अदालत के सुझाव पर सहमति व्यक्त की। 5जी मामले से संबंधित याचिका खारिज किए जाने के आदेश के खिलाफ अभिनेत्री और दो अन्य लोगों की अपील पर सुनवाई के दौरान अदालत ने यह सुझाव दिया।


जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीत सिंह (Justice Vipin Sanghi, Justice Jasmeet Singh) की बेंच ने दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (DSLSA) के सचिव को नोटिस जारी कर अपील पर जवाब मांगा और मामले में आगे की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख निर्धारित की। बेंच ने वकील को प्रस्ताव दिया कि वह जुर्माना राशि को कम कर सकती है, लेकिन इस शर्त के साथ कि जूही चावला को कुछ सामाजिक कार्य करना होगा। बेंच ने सलमान खुर्शीद से कहा कि हम जुर्माना राशि को पूरी तरह से माफ नहीं करेंगे, लेकिन एक शर्त के साथ हम इसे 20 लाख रुपये से घटाकर दो लाख रुपये कर सकते हैं। यह मानते हुए कि आपकी मुवक्किल एक सिलेब्रिटी हैं और सार्वजनिक रूप से उनकी उपस्थिति है, इसलिए उन्हें कुछ सामाजिक कार्य भी करना चाहिए। उनकी छवि और पद का उपयोग समाज द्वारा किसी सार्वजनिक कार्य, किसी अच्छे अभियान और अच्छे उद्देश्य के लिए भी किया जा सकता है।

बेंच ने यह भी कहा कि क्या वह करेंगी? वह यहां डीएसएलएसए (DSLSA) का कार्यक्रम कर सकती हैं। डीएसएलएसए (DSLSA) के लोग उनसे संपर्क करेंगे और वे कोई कार्य कर सकते हैं तथा वह इसमें शामिल हो सकती हैं तथा प्रचार कर सकती हैं। सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह मुवक्किल के लिए सम्मान की बात होगी और यह जीवन भर का मौका होगा। उन्होंने कहा कि वह इस पर अभिनेत्री से निर्देश लेंगे। कुछ समय बाद उन्होंने बेंच को सूचित किया कि अभिनेत्री यह सुझाव देने के लिए अदालत की आभारी हैं और वह इस पर सहमत हैं।

Share:

दिल्ली में हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी, पुलिस ने जारी किए पोस्टर

Tue Jan 25 , 2022
नई दिल्ली । सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani terrorists) दिल्ली में हमला कर सकते हैं (Can attack in Delhi) । पुलिस (Police) ने आठ खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर (Posters) जारी किए हैं (Released) । दिल्ली पुलिस को भी कथित तौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved