इंदौर। शहर (Indore) में गर्मी (Heat) में गिरावट (decline) का दौर शुरू हो चुका है। पिछले चार दिनों में ही दिन के तापमान (temperature) में 2.6 डिग्री (2.6 degrees) और रात के तापमान में 3.8 डिग्री (3.8 degrees) की कमी रिकार्ड (record) की गई है। हालांकि इसके बाद भी गर्मी अब भी सता रही है, लेकिन इसके तेवर थोड़े कमजोर होने लगे हैं। गिरते पारे ने मौसम विभाग की लू की चेतावनी की भी हवा निकाल दी।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों की अपेक्षा 1.4 डिग्री और गुरुवार को दर्ज आठ सालों के सर्वाधिक तापमान 44.5 डिग्री की अपेक्षा 2.6 डिग्री कम था। इसी तरह कल रात का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 2.5 डिग्री और शुक्रवार रात को दर्ज 30.3 डिग्री डिग्री की अपेक्षा 3.8 डिग्री कम था। यानी चार दिनों के अंदर ही दिन और रात के तापमान में काफी कमी रिकार्ड की गई है। इस दौरान हवा की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम गति 39 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज भी दिन का तापमान 42 डिग्री के आसपास और रात का 25 डिग्री के आसपास रहेगा, वहीं कल के बाद यह 40 डिग्री के आसपास पहुंचने के आसार है, जिससे गर्मी से और राहत मिलेगी।
सुबह चली हवाओं ने मौसम खुशगवार बनाया
दिन की गर्मी में तपन से झुलस रहे लोगों के लिए राहत की बात यह रही कि आज सुबह चली हवाओं ने मौसम खुशगवार बनाया। पश्चिम बंगाल में उठे तूफान का असर अन्य प्रदेशों में भी नजर आया। इंदौर में भी आज सुबह तेज हवाएं चलीं। खास बात यह रही कि सूरज की तपन शुरू होने के बावजूद हवाएं ठंडी होने से लोगों को राहत नजर आई। खासतौर पर सुबह स्कूल एवं कोचिंग के लिए जाने वाले बच्चों के साथ मार्निंग वॉक करने वाले लोगों ने इन ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाया। मौसम के मिजाज में आए बदलाव के कारण शहरवासियों ने राहत की सांस ली। पिछले कुछ दिनों शहरवासी भीषण गर्मी के चलते हलाकान हो रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved