• img-fluid

    मध्य प्रदेश में किसानों को राहत, सरकार भरेगी ब्याज

    March 31, 2022


    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार (Government) ने किसानों को बड़ी राहत दी है (Big Relief to Farmers), अब खरीफ फसल (Cash Crop) का कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख (Loan Repayment Deadline) 31 मार्च से बढ़ाकर (Extended from 31st March) 15 अप्रैल कर दी गई है (April 15 is done), इस अवधि का ब्याज सरकार अदा करेगी (Government will pay Interest) ।


    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों के लिए खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल की जा रही है। किसानों को खरीफ फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया था। लोन चुकाने की अवधि आज 31 मार्च को समाप्त हो रही है।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कई किसान भाई-बहन इस राशि को जमा नहीं करा पाए हैं। अवधि समाप्त होने के बाद वे डिफाल्टर हो जाएंगे और डिफाल्टर होने के बाद उन्हें अधिक ब्याज देना होगा। इसे दृष्टिगत रखते हुए खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल की जा रही है, इससे किसानों को ऋण चुकाने में सुविधा होगी और वे डिफाल्टर नहीं होंगे।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बढ़ाई गई अवधि के कर्ज के ब्याज का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, जिसकी राशि लगभग 60 करोड़ रुपए होगी। यह राशि किसानों की ओर से राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। इससे किसान अपने ऋण की राशि सुविधाजनक तरीके से भर सकेंगे और वे डिफाल्टर भी नहीं हो पाएंगे।

    Share:

    मार्केट में तहलका मचानें जल्‍द आ रहा Samsung का ये तगड़ा फोन, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

    Thu Mar 31 , 2022
    नई दिल्ली. दिग्‍गज टेक कंपनी Samsung ने पिछले हफ्ते ही भारत में Galaxy A13 4G की घोषणा की, ब्रांड ने अभी तक इस क्षेत्र में Samsung Galaxy A13 5G को लॉन्च नहीं किया है. इस महीने की शुरुआत में, हमें पता चला कि भारत में फोन का प्रोडक्शन शुरू हो गया है. अब 91Mobiles ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved