• img-fluid

    राजस्थान में कोरोना से मिलने लगी राहत, मिले 10290 नए मरीज

  • May 16, 2021

    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में बीते कुछ दिनों के मुकाबले रविवार को कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों में राहत मिली है। प्रदेश में रविवार को संक्रमण (Corona infection) के 10 हजार 290 नए मामले मिले हैं, जबकि 156 मरीजों की मौत हुई है। इसके उलट राज्य में 24 हजार 440 मरीजों को संक्रमण से राहत भी मिली है।

    राजस्थान (Rajasthan) में आमतौर पर बीते दिनों में रोजाना 16 से 17 हजार संक्रमण के मामले मिल रहे थे, लेकिन रविवार को संक्रमण के नए मामलों में काफी राहत मिली है। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 8 लाख 59 हजार 669 पर पहुंच गया है, वहीं अब तक 6777 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को रिकॉर्ड मरीज रिकवर्ड हुए हैं। प्रदेश में रविवार को 24 हजार 440 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। इस कारण प्रदेश में सक्रिय केस की संख्या 1 लाख 94 हजार 382 रह गई है।



     चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जयपुर में 2558, जोधपुर में 776, उदयपुर में 607, अलवर में 445, अजमेर में 301, बांसवाड़ा में 123, बारां में 134, बाड़मेर में 312, भरतपुर में 424, भीलवाड़ा में 201, बीकानेर में 205, बूंदी में 108, चितौडग़ढ़ में 189, चूरू में 178, दौसा में 267, धौलपुर में 52, डूंगरपुर में 201, श्रीगंगानगर में 175, हनुमानगढ़ में 203 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, जैसलमेर में 306, जालोर में 10, झालावाड़ में 169, झुंझुनूं में 359, करौली में 81, कोटा में 481, नागौर में 156, पाली में 145, प्रतापगढ़ में 58, राजसमंद में 250, सवाई माधोपुर में 97, सीकर में 429, सिरोही में 125 तथा टोंक में 165 संक्रमित मरीज मिले हैं।

     

    बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 156 मरीजों की मौतें हुई है, जिनमें सबसे अधिक जयपुर में 41 मरीजों ने दम तोड़ा। इसके अलावा जोधपुर में 14, उदयपुर में 11, अजमेर में 3, अलवर में 10, बारां में 1, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर में 14, चितौडग़ढ़ में 2, चूरू में 2, डूंगरपुर में 1, झालावाड़ में 5, झुंझुनूं में 5, करौली में 1, कोटा में 5, नागौर में 3, पाली में 6, राजसमंद में 7, सीकर में 9, सिरोही में 1, टोंक में 3 मरीजों की मौत हुई है।

    Share:

    Tauktae Cyclone: कर्नाटक में चार की मौत, गोवा में दो की जान गई, कई घर क्षतिग्रस्‍त

    Sun May 16 , 2021
    नई दिल्‍ली। मौसम विभाग के मुताबिक ताउते (Tauktae Cyclone) अगले 24 घंटे में गंभीर और उसके बाद बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। यह 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर (Porbandar of Gujarat) से होता हुआ पाकिस्तान(Pakistan) की ओर रुख करेगा। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved