नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (state oil companies) ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. लगातार दूसरे दिन जनता को राहत दी गई है और पेट्रोल-डीजल के रेट्स (Petrol-Diesel Price) नहीं बढ़ाए गए हैं. मालूम हो कि देशभर में पिछले 18 दिनों में तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 105.41 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं, जबकि एक लीटर डीजल 96.67 रुपये में बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 120.51 रुपये में बिक रहा है. वहीं, डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं।
उधर, कोलकाता की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 115.12 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 99.83 रुपये में मिल रहा. इसके अलावा, चेन्नई में 110.85 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल व 100.94 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल की बिक्री हो रही है।
मध्य प्रदेश के पांच महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपालः- पेट्रोल- 118.11 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 101.16 रुपये प्रति लीटर
इंदौरः- पेट्रोल -118.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 101.14 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियरः पेट्रोल- 118.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 101.06 रुपये प्रति लीटर
जबलपुरः- पेट्रोल-118.13 रुपये प्रति लीटर, डीजल-101.17 रुपये प्रति लीटर
उज्जैनः- पेट्रोल-118.45 रुपये प्रति लीटर, डीजल-101.45 रुपये प्रति लीटर
तेजी से बढ़े हैं सीएनजी के दाम
उधर, कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) की कीमतों में भी तेजी से इजाफा हुआ है. बुधवार और गुरुवार को सीएनजी में पांच रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, लगभग एक हफ्ते में सीएनजी के दामों में 9.10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. हालांकि, शुक्रवार को सीएनजी की दरों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. बीते दिन ढाई रुपये बढ़ने के बाद दिल्ली में CNG के दाम 69.11 रुपये प्रति किलो हैं, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved