कई मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटने लगे, इंदौर में अब 12 हजार 425 एक्टिव केस
इंदौर। लगातार कोरोना (Corona) के बढ़ते मरीजों ने शहर को चिंता में डाल दिया है, लेकिन इस बीच एक राहतभरी खबर भी आई है। कोरोना से स्वस्थ होकर कई लोग अपने घरों को भी लौट रहे हैं। कल 888 मरीज नेगेटिव (Negative) निकले और अपने घर पहुंचे। वहीं बीते दिनों में 1201 मरीज जिनकी इंट्री स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के पास नहीं थी वे भी स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। बुधवार को भी यही स्थिति थी, जब कोरोना (Corona) से स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार आया। यानि पिछले दो दिनों से नेगेटिव (Negative) हुए मरीजों का एक बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा है, जो 4 हजार के ऊपर पहुंच गया है। वहीं शहर में कोरोना (Corona) एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है। फिलहाल शहर में 12 हजार 425 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) प्रतिदिन मरीजों का बुलेटिन जारी करता है, लेकिन इसमें स्वस्थ होने वाले मरीजों के आंकड़ों के अलावा पिछले दिनों कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों के आंकड़े भी जोड़ दिए जाते हैं। बुधवार की रात बुलेटिन के अनुसार 841 मरीज स्वस्थ्य हुए तो 1266 मरीजों को भी टीम से मिली रिपोर्ट के आधार पर स्वस्थ मरीजों में शामिल किया गया। यानि बुधवार को कुल 2107 मरीज स्वस्थ हो गए। इसके बाद शहर में 12 हजार 738 एक्टिव केस थे जो कल घटकर 12 हजार 425 रह गए हैं। कल भी 888 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं और 1201 मरीज को भी इसमें शामिल किया गया। यानि कल 2089 मरीज स्वस्थ हुए। दोनों दिनों के मरीज मिलाकर 4 हजार 196 मरीज स्वस्थ हुए जो राहत का एक बड़ा आंकड़ा है। शहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार 425 है जो एक दिन पहले 12 हजार 738 थीं, यानि 313 मरीज और अस्पतालों से कम हो गए हैं, जबकि कल 1782 मरीज पॉजिटिव आए हैं जो स्वस्थ हुए मरीजों से कम हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में शहर में संक्रमितों की संख्या घट सकती है, बशर्तें लोग बिना वजह घरों से न निकले और अगर किसी में कोरोना (Corona) के लक्षण पाए भी जाते हैं तो उसका इलाज करवाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved