img-fluid

नए साल में LPG कस्टमर के लिए राहत भरी खबर, सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर

January 01, 2025

नई दिल्ली। नए साल (New Year) की पहली सुबह एलपीजी ग्राहकों (LPG Customers) को लिए राहत भरा लेकर आया है। एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) सिलेंडर (Cylinder) आज से 14 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है। सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश में हुआ है। एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) में मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


दिल्ली से पटना तक कितना हुआ सस्ता
दिल्ली में आज 1 जनवरी से 19 किलो वाला Indane का एलपीजी सिलेंडर 1804 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने यह 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। दिसंबर में यह 1927 रुपये का हो गया था। नवंबर में भी यह 1911.50 रुपये का था। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16 रुपये कम हुई है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से 1771 रुपये की बजाय 1756 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये की जगह आज 1 जनवरी से 1966 रुपये हो गई है। पटना में अब यही सिलेंडर 2072.5 रुपये की जगह 2057 रुपये में मिलेगा।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर प्राइस
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में साल 2025 के पहले दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पटना में आज भी यह 892.50 रुपये का मिल रहा है। वहीं, दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज एक दिसंबर को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

साल 2024 ऐसे बदले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट
1 दिसंबर 1818.50
1 नवंबर 1802
1 अक्टूबर 1740
1 सितंबर 1691.50
1 अगस्त 1652.50
1 जुलाई 1646.00
1 जून 1676.00
1 मई 1745.50
1 अप्रैल 1764.50
1 मार्च 1795.00
1 फरवरी 1769.50
1 जनवरी 1755.50
स्रोत:IOC, रेट दिल्ली का है

Share:

2025 में महिला रोबोट 'व्योममित्र' समेत 6 मिशन लॉन्च करेगा भारत, दुनिया देखेगी ISRO की ताकत

Wed Jan 1 , 2025
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization-ISRO) के लिए 2025 का साल काफी रोमांचक रहने वाला है। इसरो ने इस साल की शुरुआत में ही अपने मिशनों के बारे में घोषणा की है। मंगलवार को अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह (Space Minister Jitendra Singh) ने बताया कि 2025 के पहले छह महीनों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved