भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,715 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 81 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख, 81 हजार, 478 तक पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 6,501 है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने इसकी जानकारी दी है।
बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को प्रदेश भर में 61,530 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 9,715 पॉजिटिव और 51,815 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 261 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 15.7 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़क़र 6,81, 478 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1,28,459, भोपाल- 1,05,830, ग्वालियर- 48,212, जबलपुर- 43,993, उज्जैन- 15,745, सागर- 13,489, खरगौन- 12,394, रतलाम- 14,395, रीवा- 13,623, बैतूल- 11,146, विदिशा- 10,706, धार- 11,000, सतना- 10,558, नरसिंहपुर- 9,822, बड़वानी- 7,923, होशंगाबाद- 9,345, शिवपुरी- 10,396, कटनी- 8,429, बालाघाट- 7,792, शहडोल- 8,521, छिंदवाड़ा- 6,187, झाबुआ- 7,363, सिहोर- 8,707, राजगढ़- 7,428, रायसेन- 7,815, नीमच- 7,063, मुरैना- 7,415, मंदसौर- 7,271, देवास- 6,693, शाजापुर- 5,567, दमोह- 6,384, छतरपुर- 6,913, अनूपपुर- 7,408, सिवनी- 5,947, सिंगरौली- 7,496, सीधी- 7,576, टीकमगढ़- 6,349, दतिया- 6,228, खंडवा- 3,879, गुना- 4,609, पन्ना- 6,223, उमरिया- 5,104, हरदा- 4,523, मंडला- 4,614, अलिराजपुर- 3,363, डिंडौरी- 3,753, अशोकनगर- 3,260, श्योपुर- 3,402, भिंड- 2,682, बुरहानपुर- 2,380, आगरमालवा- 2,822, निवाड़ी- 3,276 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना से 81 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में आठ, जबलपुर में छह, रतलाम और रायसेन में पांच, विदिशा, कटनी और निवाड़ी में चार, खरगौन और हरदा में तीन, बैतूल, सतना, होशंगाबाद, मंदसौर, दतिया, पन्ना और श्योपुर में दो, सागर, धार, नरसिंहपुर, बड़वानी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, शाजापुर, डिंडौरी और आगरमालवा जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 6501 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 5,63,754 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 7,324 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण बढक़र 1,11,223 हो गए हैं।
बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved