img-fluid

राहत: गिरने लगे नींबू के भाव, 400 नही अब इतने रूपये किलो मिल रहा नींबू

May 06, 2022

नई दिल्ली। अभी कुछ दिन पहले ही नींबू (Lime) रिटेल में 400 रुपये किलो तब बिकता था। लेकिन अब यह फिर से पुराने लेवल पर लौटता दिख रहा है। तभी तो इस समय दिल्ली की मंडियों में नींबू के भाव गिरने लगे हैं। बताया जाता है कि मंडी में नींबू की अधिक गाड़ियां पहुंचने लगी हैं। जैसे ही कर्नाटक के बीजापुर (bijapur) में बारिश शुरू होगी, इसके दाम और घटेंगे।

थोक में 50 रुपये किलो तक आ गया दाम
दिल्ली में पिछले दिनों जो नींबू (Lemon ) थोक रेट में 300 रुपये किलो तक पहुंच गया था, वह अब 50 से 100 रुपये किलो तक आ गया है। गाजीपुर सब्जी मंडी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन ने बताया कि अब मंडी में रोज 4,000 किलो नींबू पहुंच रहा है। दिल्ली में नींबू की बड़ी खेप आजादपुर मंडी पहुंचती है, वहां से गाजीपुर मंडी में आता है। अब नींबू का रेट आधे से भी कम हो गया है।

रिटेल मार्केट में भी घटी कीमत
थोक मार्केट में कीमत घटते ही रिटेल मार्केट(retail market) में भी इसकी कीमत घट गई है। कभी बाजार में 10 रुपये में एक नींबू भी नहीं मिलता था। इसके लिए दुकानदार 15 से 20 रुपये मांगते थे। अब वही नींबू 10 रुपये के तीन भी मिलने लगे हैं। किलो के भाव में भी इसी हिसाब से कमी आई है। रिटेल मार्केट में बड़े-बड़े, देखने में शानदार नींबू तो अभी भी 40 से 50 रुपये पाव बिक रहे हैं। लेकिन औसत साइज के नींबू 30 रुपये पाव पर आ गए हैं।



नींबू की फसल को चाहिए पानी
जानकार बताते हैं कि नींबू की फसल को पानी चाहिए। तभी उसमें रस बढ़ता है। अब बारिश होगी, तो नींबू की फसल अच्छी होगी। रेट भी घटेगा। आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) में नींबू आढ़तियों की एसोसिएशन के सचिव अनिल ठकराल ने बताया कि अभी थोक रेट में मोटा नींबू 100 रुपये किलो बिक रहा है। ये अच्छी क्वालिटी का नींबू है। वहीं मीडियम नींबू 50 से 70 रुपये किलो बिक रहा है।

कब बढ़ेगी आवक
ठकराल का कहना है कि कर्नाटक (Karnataka) के बीजापुर में जिस दिन बारिश शुरू हो जाएगी, तभी आजादपुर मंडी में आवक बढ़ जाएगी। अभी बीजापुर (bijapur) से 2 से 3 ट्रक, मद्रास से 3 से 4 ट्रक और हैदराबाद से 3 से 4 ट्रक नींबू आजादपुर मंडी पहुंच रहा है। एक ट्रक में करीब 15 टन नींबू होता है। गर्मियों का यही सीजन नींबू का होता है। फसल अच्छी होने पर इन्हीं दिनों में रोजाना करीब 40 टन नींबू दिल्ली पहुंचता है। अब जिस तरह बुधवार को दिल्ली में बरसात हुई है, उसी तरह देश के कई हिस्सों में होने लगेगी। पानी लगते ही नींबू की फसल में सुधार होगा।

अभी किसान तोड़ नहीं रहे नींबू
नींबू की खेती जिन इलाकों में होती है वहां अभी किसान पेड़ से छोटे नींबू को नहीं तोड़ रहे हैं। नहीं तोड़ने का कारण है कि अभी इनमें रस नहीं होता है। बारिश होते ही पेड़ का नींबू मोटा हो जाएगा। इसमें रस भी बढ़ेगा। इसके बाद नींबू का रेट और भी कम हो जाएगा। वैसा रहने पर थोक मंडी में 30 से 50 रुपये किलो तक नींबू मिल जाता है।

Share:

JITO Connect 2022 : जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के उद्घाटन सत्र को आज संबोधित करेंगे PM मोदी

Fri May 6 , 2022
नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन’ के ‘जीतो कनेक्ट 2022’ (JITO Connect 2022) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी। पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved