img-fluid

लगातार दो हफ्तों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत, जानें आज का रेट

July 31, 2021

 

नई दिल्ली। लगातार दो हफ्तों से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. 18 जुलाई से पेट्रोल (petrol) की कीमत जैसी की तैसी बनी हुई है. वहीं, डीजल (diesel) का रेट भी स्थिर है. आज  (शनिवार) यानी 31 जुलाई को देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यह लगातार 14वां दिन है जब ईंधन के भाव स्थिर रहे हैं. मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल के रेट 97.45 रुपये प्रति लीटर है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर पार हो चुके हैं.

देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत…

शहरपेट्रोल   डीजल
दिल्ली101.84 89.87
मुंबई107.83 97.45
चेन्नई101.4994.39
कोलकाता102.0893.02
बेंगलुरु105.2595.26
भोपाल110.2098.67
चंडीगढ़97.9389.50
रांची96.6894.84
लखनऊ98.9290.26
पटना104.2595.57

बाजार निर्धारित है पेट्रोल-डीजल की कीमत
सरकार के संसद में दिए गए जवाब में मुताबिक पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) की कीमतों को क्रमश: 26 जून 2010 और 19 अक्टूबर 2014 से बाजार निर्धारित बना दिया गया है. उसके बाद से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय उत्पाद मूल्यों तथा अन्य बाजार दशाओं के आधार पर पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) के मूल्य निर्धारण के संबंध में निर्णय लेती हैं.


पिछले एक वर्ष में नहीं बढ़े टैक्स- केंद्र
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि पिछले एक वर्ष में पेट्रोल और डीजल पर केन्द्रीय करों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. सरकार के मुताबिक पिछले एक साल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी उच्च अंतरराष्ट्रीय उत्पाद मूल्यों तथा विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा वसूले गए वैट में वृद्धि के चलते आधार मूल्य में वृद्धि के कारण हुई है.

हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

ऑफिस में 30 मिनट भी ज्यादा काम करते हैं, तो कंपनी को देना होगा एक्स्ट्रा पैसा

Sat Jul 31 , 2021
नई दिल्ली. आने वाले दिनों में अगर आप ऑफिस में 30 मिनट से ज्यादा काम करते हैं तो आपको ओवरटाइम का पैसा मिलेगा. मोदी सरकार 1 अक्टूबर से लेबर कोड (Labour Code Rules) के नियमों को लागू करना चाहती है. अगर देश में लेबर कोड के नियमों को लागू किया जाता है तो दफ्तर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved