• img-fluid

    Relief in MP: कोरोना के 7571 नये मामले, 72 लोगों की मौत

  • May 16, 2021

    भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। यहां कोरोना संक्रमण (Corona infection) के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7571 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 72 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 24 हजार, 279 और मृतकों की संख्या 6913 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    नये मामलों में इंदौर- 1548, भोपाल- 1241, ग्वालियर- 376, जबलपुर- 301, उज्जैन- 269, सागर- 225, खरगौन- 105, रतलाम- 270, रीवा- 225, बैतूल- 129, विदिशा- 99, धार- 105, सतना- 112, नरसिंहपुर- 148, होशंगाबाद- 82, बड़वानी- 23, शिवपुरी- 141, कटनी- 83, शहडोल- 102, बालाघाट- 68, झाबुआ- 09, सीहोर- 82, छिंदवाड़ा- 35, राजगढ़- 79, रायसेन- 97, मुरैना- 48, नीमच- 37, मंदसौर- 124, देवास- 83, दमोह- 157, शाजापुर- 40, छतरपुर- 44, अनूपपुर- 142, सिंगरौली- 122, सिवनी- 66, सीधी- 125, टीकमगढ़- 28, दतिया-48, गुना- 31, खंडवा- 12, पन्ना- 89, उमरिया- 81, हरदा- 54, मंडला- 59, अलिराजपुर- 09, डिंडौरी- 66, अशोकनगर-25, श्योपुर- 43, भिंड- 20, बुरहानपुर- 03, आगरमालवा- 43, निवाड़ी- 28 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।



    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 68,504 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 7571 पॉजिटिव और 60,933 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 152 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 11.0 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 07,24, 279 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 136391, भोपाल- 112226, ग्वालियर- 50918, जबलपुर- 46537, उज्जैन- 17108, सागर- 14574, खरगौन- 12942, रतलाम- 15953, रीवा- 14806, बैतूल- 11834, विदिशा- 11194, धार- 11626, सतना- 11226, नरसिंहपुर- 10571, बड़वानी- 8101, होशंगाबाद- 9838, शिवपुरी- 11358, कटनी- 8852, बालाघाट- 8298, शहडोल- 9284, छिंदवाड़ा- 6369, झाबुआ- 7523, सिहोर- 9229, राजगढ़- 7867, रायसेन- 8395, नीमच- 7397, मुरैना- 7697, मंदसौर- 7858, देवास- 7090, शाजापुर- 5850, दमोह- 7117, छतरपुर- 7219, अनूपपुर- 8113, सिवनी- 6256, सिंगरौली- 8083, सीधी- 8351, टीकमगढ़- 6548, दतिया- 6611, खंडवा- 3953, गुना- 4779, पन्ना- 6683, उमरिया- 5626, हरदा- 4794, मंडला- 4901, अलिराजपुर- 3414, डिंडौरी- 4113, अशोकनगर- 3396, श्योपुर- 3660, भिंड- 2814, बुरहानपुर- 2462, आगरमालवा- 3013, निवाड़ी- 3461 मरीज शामिल हैं।

    राज्य में आज कोरोना से 72 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और ग्वालियर में आठ, भोपाल में नौ, रतलाम में चार, टीकमगढ़ में पांच, जबलपुर, खरगौन, बड़वानी, मुरैना, दमोह और हरदा में तीन, रीवा, शिवपुरी, कटनी और झाबुआ में दो, सागर, धार, नरसिंहपुर, सतना, रायसेन, बालाघाट, दतिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, उमरिया, डिंडौरी और श्योपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 6913 हो गई है।



    मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1253, भोपाल- 838, ग्वालियर- 471, जबलपुर- 512, उज्जैन- 156, सागर- 203, खरगौन- 205, रतलाम- 259, रीवा- 71, बैतूल- 156, विदिशा- 151, धार- 120, सतना- 90, नरसिंहपुर- 63, बड़वानी- 70, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 68, कटनी- 79, बालाघाट- 51, शहडोल- 103, छिंदवाड़ा- 115, झाबुआ- 45, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 144, नीमच- 84, मुरैना- 58, मंदसौर- 64, देवास- 42, शाजापुर- 49, दमोह- 120, छतरपुर- 73, अनूपपुर- 61, सिवनी- 26, सिंगरौली- 63, सीधी- 55, टीकमगढ़- 93, दतिया- 72, खंडवा- 88, गुना- 44, पन्ना- 35, उमरिया- 53, हरदा- 67, मंडला- 16, अलिराजपुर- 44, डिंडौरी- 23, अशोकनगर- 21, श्योपुर- 49, भिंड- 19, बुरहानपुर- 35, आगरमालवा- 29, निवाड़ी- 32 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 6,17,396 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 11973 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण बढक़र 99970 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

    Share:

    भारत में 'जिओलाइट' से ऑक्सीजन पैदा करने की तैयारी

    Sun May 16 , 2021
    नई दिल्ली ​​।​​ ​​देश में ऑक्सीजन (Oxygen in the country) की कमी​​ को पूरा करने के लिए ​​​​रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ​​जिओलाइट से ऑक्सीजन पैदा करने की तैयारी ​कर रहा ​है​।​​ ​इस खनिज का इस्तेमाल ऑक्सीजन ​का ​उत्पादन​ करने वाले संयंत्र में​ होता है। कोरोना वायरस की दूसरी खौफनाक लहर ​के दौरान ​डीआरडीओ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved