• img-fluid

    MP में राहत: कोरोना के 4384 नये मामले, 79 लोगों की मौत

  • May 22, 2021
    भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Madhya Pradesh) के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 4384 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 79 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 57 हजार, 119 और मृतकों की संख्या 7394 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा शुक्रवार देर  शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।
    नये मामलों में इंदौर- 937, भोपाल- 609, ग्वालियर- 105, जबलपुर- 279, उज्जैन- 127, सागर- 110, खरगौन- 50, रतलाम- 146, रीवा- 148, बैतूल- 55, विदिशा- 48, धार- 66, सतना- 68, नरसिंहपुर- 30, होशंगाबाद- 51, बड़वानी- 03, शिवपुरी- 114, कटनी- 52, शहडोल- 72, बालाघाट- 79, झाबुआ- 08, सीहोर- 68, छिंदवाड़ा- 19, राजगढ़- 60, रायसेन- 49, मुरैना- 22, नीमच- 38, मंदसौर- 66, देवास- 67, दमोह- 66, शाजापुर- 40, छतरपुर- 38, अनूपपुर- 126, सिंगरौली- 79, सिवनी- 40, सीधी- 88, टीकमगढ़- 26, दतिया-22, गुना- 21, खंडवा- 04, पन्ना- 47, उमरिया- 53, हरदा- 17, मंडला- 09, अलिराजपुर- 04, डिंडौरी-50, अशोकनगर-19, श्योपुर- 21, भिंड- 14, बुरहानपुर- 11, आगरमालवा- 38, निवाड़ी- 05 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।


    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 78,268 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 4384 पॉजिटिव और 73,884 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 152 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 05.6 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 07,57,119 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 143609, भोपाल- 116481, ग्वालियर- 52026, जबलपुर- 48655, उज्जैन- 18219, सागर- 15685, खरगौन- 13454, रतलाम- 17025, रीवा- 15814, बैतूल- 12319, विदिशा- 11555, धार- 12111, सतना- 11714, नरसिंहपुर- 11013, बड़वानी- 8196, होशंगाबाद- 10350, शिवपुरी- 12000, कटनी- 9262, बालाघाट- 8742, शहडोल- 9765, छिंदवाड़ा- 6536, झाबुआ- 7581, सिहोर- 9725, राजगढ़- 8201, रायसेन- 8842, नीमच- 7661, मुरैना- 7914, मंदसौर- 8305, देवास- 7507, शाजापुर- 6142, दमोह- 7611, छतरपुर- 7438, अनूपपुर- 8748, सिवनी- 6511, सिंगरौली- 8570, सीधी- 8868, टीकमगढ़- 6702, दतिया- 6761, खंडवा- 3995, गुना- 4967, पन्ना- 7039, उमरिया- 6024, हरदा- 4916, मंडला- 5115, अलिराजपुर- 3446, डिंडौरी- 4461, अशोकनगर- 3487, श्योपुर- 3815, भिंड- 2921, बुरहानपुर- 2518, आगरमालवा- 3196, निवाड़ी- 3557 मरीज शामिल हैं।
    राज्य में आज कोरोना से 79 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, ग्वालियर और सागर में आठ, भोपाल में ग्यारह, रतलाम में पांच, रीवा और रायसेन में चार, जबलपुर, मुरैना, दमोह और शिवपुरी में तीन, शहडोल, बड़वानी, पन्ना, हरदा और सीधी में दो, धार, सतना, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ़, उमरिया, खंडवा, आगरमालवा और नरसिंहपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 7394 हो गई है।    
    मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1294, भोपाल- 895, ग्वालियर- 512, जबलपुर- 535, उज्जैन- 165, सागर- 218, खरगौन- 213, रतलाम- 281, रीवा- 86, बैतूल- 160, विदिशा- 166, धार- 122, सतना- 96, नरसिंहपुर- 69, बड़वानी- 82, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 94, कटनी- 82, बालाघाट- 56, शहडोल- 113, छिंदवाड़ा- 117, झाबुआ- 49, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 164, नीमच- 84, मुरैना- 76, मंदसौर- 73, देवास- 42, शाजापुर- 50, दमोह- 135, छतरपुर- 80, अनूपपुर- 69, सिवनी- 27, सिंगरौली- 70, सीधी- 75, टीकमगढ़- 99, दतिया- 73, खंडवा- 92, गुना- 44, पन्ना- 42, उमरिया- 55, हरदा- 81, मंडला- 17, अलिराजपुर- 45, डिंडौरी- 25, अशोकनगर- 21, श्योपुर- 52, भिंड- 20, बुरहानपुर- 35, आगरमालवा- 31, निवाड़ी- 37 व्यक्ति शामिल है।
    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 6,82,100 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 9405 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 67625 हो गए हैं। मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। अब सक्रिय मामलों में भी धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है। 

     

    Share:

    फरार पहलवान सुशील की तलाश में 15 टीमें लगाई गईं

    Sat May 22 , 2021
    नई दिल्ली । दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग (Chhatrasal Stadium parking in Delhi) में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में फरार चल रहे ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार (Lumpian wrestler Sushil Kumar) की आखिरी लोकेशन पंजाब के भटिंडा की मिली है। इसलिए जांच की कड़ी अब दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड व हरियाणा होते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved