नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) त्योहारी सीजन (festive season) के मद्देनजर सोमवार से सस्ती दर (cheapest rate) पर भारत ब्रांड आटा (Bharat brand flour) बेचेगी। आटे की कीमत 27.50 रुपये प्रति किलो (Price of flour Rs 27.50 per kg) होगी। इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) करेंगे। सरकार ने 29.50 रुपये प्रति किलो मिलने वाले आटे में दो रुपये घटाए हैं।
अभी खुला आटा 35 रुपये और ब्रांडेड आटा 40 से 55 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। सरकार सस्ते आटे की बिक्री नैफेड, एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल आउटलेट के माध्यम से 10 और 30 किलो की पैकिंग में करेगी। राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) इसकी नोडल एजेंसी है। भारतीय खाद्य निगम ने केंद्रीय कोटे से ढाई लाख टन गेहूं आवंटित किया है। सरकार का मकसद खुदरा मूल्यों को नियंत्रित करना है।
प्याज और दाल भी सस्ती दरों पर उपलब्ध
सरकार पहले ही उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रतिकिलो प्याज और 60 रुपये प्रतिकिलो भारत दाल उपलब्ध करा रही है। चीनी और अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों पर निगरानी की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved