नई दिल्ली। उत्तर-मध्य भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही है बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है। बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत अन्य हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर को आज गर्मी से राहत मिलने के आसार है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अगले कुछ घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में उमस भरी गर्मी थी। यहां का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मध्यप्रदेश और राजस्थान में आज भी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि इन दोनों राज्यों में अगले 48 घंटे भारी से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से राजस्थान और मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
इन इलाकों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने ट्वीट किया ‘अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, बिलारी, बागपत, चंदौसी (यूपी) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।’
Thunderstorms with light to moderate intensity rain would occur over Hapur (UP), Shamli (UP), Amroha (UP), Moradabad (UP), Rampur (UP), Jattari (UP), Karnal (Haryana), Laxmangarh (Rajasthan) & adjoining areas during next 2 hrs (issued at 8:40 am): India Meteorological Dept (IMD) pic.twitter.com/GwZsmiDIkY
— ANI (@ANI) August 7, 2021
मध्यप्रदेश में बारिश से 12 लोगों की मौत, अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तबाही ग्वालियर और चंबल क्षेत्रों में हुई है। आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ‘ऑरेंज और ‘येलो अलर्ट के साथ भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने प्रदेश के पांच जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर के अलग-अलग स्थानों पर 204 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान जताया है।
राजस्थान में बारिश से बुरा हाल
राजस्थान में भी बारिश से बुरा हाल है। लगातार बारिश के बाद एक घर की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। झालावाड़ के खानपुर, सरोला और असनावर इलाके पिछले छह दिनों से बारिश के कारण पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे है, लेकिन शुक्रवार की सुबह दो बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और खराब हो गयी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved