img-fluid

24 घंटे में ही मिली राहत, शहर में दूसरी बार शून्य कोरोना मरीज

September 06, 2021

  • एकाएक बढक़र 9 हुए मरीजों ने बढ़ाई थी थोड़ी चिंता… कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ सैम्पलिंग भी बढ़ा दी

इंदौर। कोरोना मरीजों (Corona patient) के मामलों में अभी तो राहत बनी हुई है, लेकिन शनिवार को मरीजों की संख्या 9 होने पर अब थोड़ी चिंता हुई थी, जिसके चलते प्रशासन ने भी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग (contract tracing) के साथ सैम्पलिंग (Sampling)  बढ़ा दी और सभी 9 लोगों की खोज करते हुए आसपास के इलाकों में भी सैम्पलिंग बढ़ाई। हालांकि अगले ही दिन यानी कल रात जारी बुलेटिन में दूसरी बार इंदौर में शून्य कोरोना मरीज मिले। 7626 सैम्पलों की जांच में एक भी मरीज ना मिलने से बड़ी राहत भी मिली। कोरोना (Corona)  की बजाय अभी डेंगू-मलेरिया के मरीज अवश्य लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना उपचाररत मरीजों की संख्या फिलहाल 23 हो गई है।
पहली बार इंदौर (indore) में 19 अगस्त को कोरोना मरीजों की संख्या शून्य आई थी। उसके बाद कल शून्य का आंकड़ा सामने आया। लेकिन उसके एक दिन पहले 9 मरीजों के मिलने के चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Health Deapartment)  हरकत में आ गया और ताबड़तोड़ इन सभी मरीजों (patient) की खोज करने के साथ रैपिड रिस्पॉन्स (rapid response) टीमों को कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में लगा दिया। 6 मरीज इंदौर के तो एक-एक देपालपुर और बेटमा का मिला। वहीं एक बीएसएफ जवान केरल से आया जो पॉजिटिव पाया गया। कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ सैम्पलिंग भी बढ़ाई गई। हालांकि रोजाना औसतन 7 से 8 हजार सैम्पलों की जांच भी की जा रही है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 7626 सैम्पलों की जांच में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। जबकि उपचाररत मरीजों की संख्या 23 है। तीसरी लहर के मद्देनजर कलेक्टर मनीष सिंह लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय कर रहे हैं, जिसके चलते सख्ती भी जारी है। ऑक्सीजन, इंजेक्शन, बेड से लेकर चिकित्सकीय तमाम प्रबंधन भी कर लिए गए हैं। इंदौर में अभी तक 23 लाख 76 हजार से अधिक सैम्पलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 1 लाख 53 हजार 74 पॉजिटिव निकले हैं। पिछले दो माह से अधिक समय से कोई मौत भी नहीं हुई और मरने वालों का आंकड़ा भी अभी तक 1391 कायम है।


सनबर्न पार्टी का हल्ला… कलेक्टर ने करवाई निरस्त
कल सोशल मीडिया पर यह खबर आई कि लसूडिय़ा क्षेत्र में सनबर्न पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसके चलते कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के चलते एसडीएम पवन जैन को इस पार्टी के बारे में जांच करने को कहा। हालांकि पार्टी निरस्त भी आयोजकों ने हल्ला मचने पर कर दी। वहीं थाना प्रभारी लसूडिय़ा इंद्रमणी पटेल ने भी कहा कि इस तरह की कोई पार्टी आयोजित नहीं हो रही है और थाना क्षेत्र में ऐसे किसी भी आयोजन पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नतीजतन सनबर्न पार्टी का आयोजन नहीं हो सका।

Share:

सीधे जुड़ेगा उज्जैन से पीथमपुर डेढ़ घंटे का सफर 50 मिनट में

Mon Sep 6 , 2021
प्रस्ताव मंजूर हुआ तो पश्चिम क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे, सर्वे हुआ शुरू उज्जैन, देवास, बदनावर, हातोद की सीधी कनेक्टिविटी पीथमपुर से  इंदौर एयरपोर्ट की भी होगी कनेक्टिविटी, आउटर रिंगरोड भी जुड़ेगा इंदौर । औद्योगिक क्षेत्रों को सीधे मुख्य मार्ग और दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से जोडक़र विकास को नई गति देने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved