• img-fluid

    थोक महंगाई से सितंबर 2021 में मिली राहत! घटकर पहुंच गई 10.66 फीसदी पर

  • October 14, 2021

    नई दिल्‍ली: आम आदमी को सितंबर 2021 के दौरान महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 के दौरान देश में सालाना थोक मूल्‍यों पर आधारित महंगाई दर (WPI) घटकर 10.66 फीसदी पर आ गई है.

    अगस्‍त 2021 में थोक महंगाई 11.39 फीसदी रही थी. हालांकि, इस दौरान ईंधन और बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी (Fuel and Power Price Hike) के कारण थोड़ी दिक्‍कतें भी पेश आई हैं. आंकड़ों के मुताबिक, थोक महंगाई लगातार 6ठे महीने दोहरे अंक (Double Digit WPI) में बनी हुई है.

    खाद्य वस्‍तुओं की कीमतें धीमी रफ्तार से बढ़ीं
    सालाना आधार पर सितंबर 2021 में ईंधन और बिजली की कीमतों में 24.81 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ठीक एक महीने पहले यानी अगस्‍त 2021 में ये आंकड़ा 26.09 फीसदी पर था. वहीं, मैन्‍युफैक्‍चर्ड प्रोडक्‍ट्स की कीमतों (Manufactured Products Prices) में सितंबर के दौरान 11.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो अगस्‍त 2021 में 11.39 फीसदी पर थी.


    हालांकि, खाने-पीने की चीजों के थोक मूल्‍यों (Food Prices) में पिछले साल के मुकाबले सितंबर 2021 के दौरान 1.14 फीसदी की धीमी रफ्तार से वृद्धि हुई है. अगस्‍त 2021 के दौरान देश में खाद्य वस्‍तुओं के थोक भाव में 3.43 फीसदी की तेज रफ्तार से बढ़ोतरी हुई थी.

    खुदरा महंगाई से भी आम आदमी को राहत
    आम आदमी को सितंबर 2021 में खुदरा महंगाई के मामले में भी थोड़ी राहत मिली है. राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 के दौरान खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) घटकर 4.35 फीसदी पर आ गई.

    इससे एक महीना पहले यानी अगस्त 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.3 फीसदी पर थी. एनएसओ के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों के दाम में कमी (Food Price Declines) के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी दर्ज की गई है. कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स (CFPI) सितंबर 2021 में घटकर 0.68 फीसदी पर आ गया, जो अगस्‍त 2021 में 3.11 फीसदी पर था.

    Share:

    अब वरुण गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

    Thu Oct 14 , 2021
    नई दिल्ली। वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अब (Now) सरकार पर सीधा निशाना साधना भी शुरू कर दिया (Targeted the government ) है। इस बार भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए वरुण गांधी ने भाजपा की राजनीति के भीष्म पितामह माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वीडियो को शेयर करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved